schema:text
| - Fact Check: पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम की बेइज्जती का पुराना वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी से जोड़कर वायरल
विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा वीडियो 16 नवंबर 2024 का है जब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने बाबर आजम को चिढ़ाया था।
By: Pallavi Mishra
-
Published: Feb 27, 2025 at 02:36 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें दर्शकों को पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को परेशान करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुए भारत पाकिस्तान मैच के दौरान का वीडियो है।
विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को गलत पाया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा वीडियो 16 नवंबर 2024 का है, जब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने बाबर आजम को चिढ़ाया था।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘संजय कठैत केपीजी’ (Archive Link) ने 24 फरवरी 2025 को वीडियो शेयर किया और साथ में लिखा ,”बाबर आज़म की बेइज्जती पाकिस्तान के फैन्स ही बहुत कर रहे थे.. #IndvsPak”
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह वीडियो कई सोशल मीडिया एकाउंट्स पर नवंबर 2024 में अपलोड मिला।
कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें पता चला कि 16 नवंबर, 2024 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच हुआ था।
हमें इस मैच को लेकर कई खबरें मिलीं, जिनमें बताया गया था कि 16 नवंबर, 2024 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने बाबर आज़म को चिढ़ाया था।
इस विषय में हमने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से बात की। उन्होंने पुष्टि की कि यह वीडियो 6 नवंबर, 2024 को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 मैच के दौरान का है, जब कुछ दर्शकों ने बाबर आज़म को चिढ़ाया था।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि फेसबुक संजय कठैत केपीजी को 1500 यूजर फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा वीडियो 16 नवंबर 2024 का है जब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने बाबर आजम को चिढ़ाया था।
Claim Review : यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुए भारत पाकिस्तान मैच के दौरान का वीडियो है।
-
Claimed By : Facebook user 'Sanjay Kathait KPG'
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|