schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Blogs
सोशल मीडिया पर गायिका Caralisa Monteiro ने OpIndia के एक लेख का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए यह दावा किया है कि वेबसाइट ने Greta Thunberg को लेकर एक अपमानजनक लेख प्रकाशित किया.
उक्त दावे का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
हाल ही में कई मशहूर हस्तियों ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था. इन हस्तियों में Rihanna, Greta Thunberg, Mia Khalifa इत्यादि जैसे बड़े नाम शामिल थे. इन हस्तियों द्वारा किये गए ट्वीट्स के बाद भारत सरकार ने इसे देश का आंतरिक मसला बताते हुए इसमें हस्तक्षेप ना करने की बात भी कही थी.
सरकार के इस रूख के बाद देश की कई मशहूर हस्तियों ने ट्वीट के माध्यम से भारत सरकार के इस कदम का समर्थन किया था. केंद्र सरकार के इस रूख का समर्थन करने वाली हस्तियों में कई बड़े क्रिकेटर्स, विपक्षी दलों के नेता और बॉलीवुड से जुड़े लोग शामिल थे. गौरतलब है कि केंद्र सरकार और किसानों के समर्थन में उतरे इन सभी हस्तियों की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है, ऐसे में मीडिया और आम सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इस पूरे मामले को लेकर तरह-तरह की बातें शुरू हो गई. इसी बीच Greta Thunberg ने एक ट्वीट के माध्यम से एक टूलकिट शेयर किया जिसमें किसानों के समर्थन में चलाये जा रहे इस कैंपेन की रूपरेखा तथा इससे संबंधित तमाम जानकारियां मौजूद थी.
Greta द्वारा टूलकिट शेयर किये जाने के बाद तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस विषय को लेकर अपनी-अपनी राय व्यक्त करने लगे. OpIndia ने भी इस विषय पर कई लेख प्रकाशित किये तथा गायिका Caralisa Monteiro ने भी इस विषय पर अपनी राय लोगों के सामने रखी. इसके बाद Caralisa ने एक ट्वीट के माध्यम से यह दावा किया कि OpIndia में प्रकाशित एक लेख में वेबसाइट ने Greta Thunberg को लेकर अपमानजनक जानकारी प्रकाशित की.
बता दें कि यह स्क्रीनशॉट UAE के शाही परिवार की सदस्या Hend bint Faisal Al-Qasimi ने भी शेयर किया था.
उक्त दावे का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
OpIndia ने सच में ऐसा कोई लेख प्रकाशित किया है या नहीं यह पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर स्क्रीनशॉट में दी गई जानकारी की सहायता से वायरल हुए लेख को ढूंढने का प्रयास किया. बता दें कि कई कीवर्ड्स की सहायता से ढूंढने के बाद भी हमें OpIndia की वेबसाइट पर इस तरह का कोई लेख प्राप्त नहीं हुआ.
इसके बाद हमें OpIndia द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें इस दावे को गलत बताया गया है. इसके अतिरिक्त हमें वेबसाइट की संपादक Nupur J Sharma द्वारा शेयर किये गए कई ट्वीट्स भी प्राप्त हुए, जिनमें उन्होंने वायरल स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है.
Caralisa Monteiro द्वारा शेयर किये गए इस फेक दावे के बाद कई ट्विटर यूजर्स ने Caralisa द्वारा कथित तौर पर किये गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू कर दिया जिसमें उन्होंने हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
बता दें कि Caralisa Monteiro द्वारा किये गए इस तथाकथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया था, जिनमें अधिकांश ट्विटर यूजर ने बाद में अपने ट्वीट्स डिलीट कर दिए. बता दें कि हमें इसी दावे को लेकर एक ट्विटर यूजर द्वारा किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ जिसे कोट कर Caralisa ने इसे फर्जी बताया है तथा यह भी जानकारी दी है कि उन्होंने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है.
हम इस लेख के माध्यम से अपने पाठकों को यह बताना चाहते हैं कि सोशल मीडिया खासकर ट्विटर एक ऐसा माध्यम बनता जा रहा है, जहां फेक न्यूज़ को यूजर्स की आपसी लड़ाई में एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसा कि हमने लेख में बताया है Caralisa Monteiro ने OpIndia को लेकर एक फेक न्यूज़ शेयर की थी और उसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके एक ट्वीट का फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर कर उनके खिलाफ फेक न्यूज़ फैलाने लगे. हमारी अपने पाठकों से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध जानकारी को शेयर करने से पहले किसी फैक्ट चेकिंग संस्था या फैक्ट चेकर से उस दावे का सच जान लें। फेक न्यूज़ किसी एक देश, राज्य, धर्म, जाति, राजनैतिक दल या विचारधारा का नहीं बल्कि पूरे समाज का दुश्मन है जो समाज में तनाव या हिंसा का कारण बन सकता है. ऐसे में हम सबका फर्ज बनता है कि हम इस महामारी की तरह फ़ैल रहे फेक न्यूज़ के जहर का साथ मिलकर सामना करें.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
|