schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हिंदुत्व का माहौल बनने तथा वोट ना मिलने की बात कही गई है.
राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों के नजदीक आने के साथ ही सूबे में राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस सत्ता में वापसी कर कांग्रेस के घटते जनाधार को सुधारने का प्रयास कर रही है, तो वहीं भाजपा पिछले चुनावों में मिली हार से सीख लेकर इस बार वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही.
सोशल मीडिया पर राजस्थान में रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं से लेकर अलवर में मंदिर टूटने तक की घटनाओं को लेकर तमाम तस्वीरें और वीडियो शेयर किये गए. Newschecker द्वारा इनमें से कई दावों की पड़ताल भी की गई है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हिंदुत्व का माहौल बनने तथा वोट ना मिलने की बात कही गई है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हिंदुत्व का माहौल बनने तथा वोट ना मिलने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, ‘हिंदुत्व का माहौल बन गया है, हम भी घबरा गए हैं’ कीवर्ड्स को गूगल पर खोजने के दौरान हमें उक्त दावे को लेकर प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं.
दैनिक भास्कर द्वारा साल 2021 में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI (National Students’ Union of India) के स्थापना दिवस समारोह पर गहलोत ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “माहौल हिंदुत्व का बन गया है तो हम भी घबरा गए हैं कि लोग वोट नहीं देंगे। आपको घबराने की जरूरत नहीं है। NSUI के कार्यकर्ता 200-300 लोगों का कैंप करें। साल में एक अधिवेशन कीजिए। हम बैठकर आपको सुनेंगे। सब पुरानी परंपराएं खत्म हो गई हैं। आपने कुर्सियां नहीं लगाई, अच्छा किया।”
लाइव हिंदुस्तान द्वारा 9 अप्रैल, 2021 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, एनएसयूआई के 51वें स्थापना दिवस पर राजस्थान एनएसयूआई कार्यालय पर आयोजित समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस वाले खाली हिन्दुत्व की बात करते हैं। तो माहौल हिन्दुत्व का बन गया है तो हम भी घबरा गये हैं। वोट देंगे ही नहीं हमें लोग। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।’
उपरोक्त लेखों में प्रकाशित जानकारी के आधार पर हमने ‘NSUI के स्थापना दिवस समारोह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Zee Rajasthan द्वारा प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई.
संस्था द्वारा 9 अप्रैल, 2021 को प्रकाशित वीडियो में भी वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य देखे जा सकते हैं.
बता दें कि NSUI के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम गहलोत ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा था. अशोक गहलोत के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा 9 अप्रैल, 2021 को प्रकाशित एक वीडियो में 15 मिनट 51 सेकंड के बाद सीएम गहलोत को कहते सुना जा सकता है कि ‘माहौल हिंदुत्व का बन गया है तो हम भी घबरा गए हैं. वोट देंगे नहीं भाई लोग. घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, हमें दबंग (स्पष्ट नहीं) होकर हमारी विचारधारा पर चलना है. और कामयाब वही होता है जो सच्चाई पर चलता है और सच्चाई हमारे पक्ष में है, उनके पक्ष में नहीं है.’
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हिंदुत्व का माहौल बनने तथा वोट ना मिलने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो 2021 का है जब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत NSUI के कार्यकर्ताओं को हिंदुत्व से ना घबराने की तथा कांग्रेस की विचारधारा पर चलने की सलाह दे रहे थे।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
Runjay Kumar
January 17, 2025
|