About: http://data.cimple.eu/claim-review/d1329acee39216044d2ab6c923b92b9e9b82720938789130836eda8a     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • खालिस्तान समर्थकों का भारतीय झंडे का अपमान करने का पुराना वीडियो किसान आंदोलन का बताकर वायरल बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2023 का कनाडा का है. जब खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के जवाब में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. सोशल मीडिया पर भारतीय झंडे का अपमान करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग झंडे को फुटबाल बनाकर पैरों से खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रहे किसानों का है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2023 का कनाडा का है. जब खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या के जवाब में कनाडा के टोरटों में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. ग़ौरतलब है कि हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन में अब तक दो किसान और एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो चुकी है. किसान आंदोलन से जोड़कर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और तस्वीरों को झूठे और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. इसी संदर्भ में यह वीडियो वायरल है. बूम ने ऐसे कई फर्जी दावों का फैक्ट चेक किया है. एक्स पर यूजर ने #farmerprotests2024 #FarmerProtestInDelhi हैशटेग के साथ लिखा, "ये हमारे “तिरंगे” हमारी “भारत माँ” का अपमान है....कोई किसान ऐसा कैसे कर सकता है...? सावधान रहने की जरूरत है....ये देश का अपमान है जो हरगिज बर्दाश्त नहीं है." फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "तिरंगा को फुटबॉल के तरह खेलता फर्जी किसान आंदोलन" फैक्ट चेक हमने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को ध्यान से देखा, तो हमें उसमें कुछ अलग संकेत दिखे. लोगों ने अपने हाथ में पीले रंग के जो झंडे ले रखे थे, उसमें 'खालिस्तान' लिखा था. पीछे दिखाई दे रही बस में अंग्रजी में 'NIJ...'S KILL CANADA' जैसा कुछ लिखा था. इसी से हिंट लेते हुए एक विशिष्ट कीवर्ड्स 'Indian flag insulted khalistan canada' से गूगल पर सर्च करने पर हमने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. हिंदुस्तान टाइम्स की वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, 8 जुलाई 2023 को कनाडा के टोरंटो में प्रवासी भारतीयों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर तिरंगा लहराया और "भारत माता की जय" के नारे लगाए थे. रिपोर्ट के अनुसार, प्रवासी भारतीयों ने 'खालिस्तान समर्थकों' के विरोध और भारत के समर्थन में एकजुट होकर यह रैली निकाली और प्रदर्शन किया था. दरअसल मीडिया रिपोर्ट (एनडीटीवी) के अनुसार, 'खालिस्तान समर्थकों' ने खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या के जवाब में 8 जुलाई, 2023 को कनाडा के टोरंटो में एक रैली आयो़जित करने की बात कही थी. ग़ौरतलब है कि जून 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के जवाब में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर किए इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय झंडे का अपमान करने के वीडियो को भी देखा जा सकता है. हमें अंशुल सक्सेना नाम के एक भारतीय एक्स यूजर के अकाउंट पर 12 जुलाई 2023 को शेयर किया गया 'खालिस्तान समर्थकों' के इस विरोध प्रदर्शन का एक और वीडियो मिला. An Indian man tried his best to defend the honour of Indian flag when Khalistan supporters were abusing India & Bharat Mata.— Anshul Saxena (@AskAnshul) July 12, 2023 Just condemnation is not enough, now, Govt of India must revoke OCI/PIO cards of anti-India elements. Note: Abusive language by Khalistanis in video. pic.twitter.com/XRtRrIqk3N इस वीडियो में दिखाई दे रहे दृश्य और एक व्यक्ति को वायरल वीडियो और हिंदुस्तान टाइम्स की वीडियो रिपोर्ट में भी देखाा जा सकता है. नीचे वायरल वीडियो, अंशुल सक्सेना द्वारा शेयर की गई वीडियो और हिंदुस्तान टाइम्स की वीडियो के दृश्यों के बीच की तुलना दिखाई गई है. पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो 8 जुलाई 2023 को कनाडा के टोरंटो में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान का है. इसका भारत में रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 11 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software