About: http://data.cimple.eu/claim-review/d14e859d997f38f7cf89f90f94a45b54a33251190615ef478b832748     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check Contact Us: checkthis@newschecker.in Fact checks doneFOLLOW US Fact Check Claim पाकिस्तान के सिंध में तोड़ा गया यूनेस्को की लिस्ट में शामिल हिंगलाज मंदिर. Fact वायरल दावा भ्रामक है, सिंध में तोड़ा गया निर्माणाधीन मंदिर ऐतिहासिक नहीं था. बीते दिनों कई प्रमुख मीडिया आउटलेट्स ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की एक ख़बर प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान सरकार ने यूनेस्को की लिस्ट में शामिल सिंध प्रांत में स्थित ऐतिहासिक हिंगलाज मंदिर को तोड़ दिया है. यह दावा केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने भी किया. हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. अदालती आदेश के बाद पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थार पारकर जिले में जिस हिंगलाज मंदिर को तोड़ा गया है, वह करीब दो साल पहले ही बनना शुरू हुआ था. यह निर्माणाधीन मंदिर ना तो यूनेस्को की लिस्ट में शामिल था और ना ही ऐतिहासिक था. ऐतिहासिक हिंगलाज मंदिर सिंध प्रांत में नहीं, बल्कि बलोचिस्तान प्रांत के हिंगोली नेशनल पार्क में स्थित है. वायरल दावे को एक वीडियो के साथ भी शेयर किया गया है, जिसमें कुछ लोग सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में ‘जय माता दी’ और ‘हिंगलाज माता की जय हो’ के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग फावड़े और मकान ढहाने वाले अन्य औजार हाथ में लिए हुए भी दिखाई दे रहे हैं. हिंदी न्यूज़ वेबसाइट लाइव हिंदुस्तान ने 24 नवंबर 2023 को वायरल दावे को ख़बर की शक्ल में अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया है, जिसमें लिखा गया है कि “पाकिस्तान में सिंध प्रांत में स्थित व यूनेस्को की लिस्ट में शामिल हिंगलाज माता मंदिर को तोड़ दिया गया है. इसके अलावा, समाचार आउटलेट्स इंडिया टीवी, रिपब्लिक टीवी, न्यूज़ 24 और एशियानेट न्यूज़ ने भी ऐतिहासिक हिंगलाज मंदिर को तोड़े जाने वाले वायरल दावे को शेयर किया है. वहीं, यह दावा X (पूर्व में ट्विटर) पर भी वायरल है. भारत सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने भी वायरल दावे को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “विकास और पुनर्निर्माण के नाम पर पाकिस्तान में यूनेस्को द्वारा सूचीबद्ध हिंगलाज माता मंदिर को तोड़ा गया, भारत के तथाकथित धर्मनिरपेक्ष समुदाय ने इसके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई. भारत में भी कई मस्जिदें अतिक्रमण करके बनाई गई हैं…ये भी विकास में बाधक हैं.” इसके अलावा, पांचजन्य समेत कई अन्य वेरिफाईड X अकाउंट से भी इस दावे को को शेयर किया गया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से X पर सर्च किया, तो हमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया द्वारा 23 नवंबर 2023 को किया गया ट्वीट मिला. अपने ट्वीट में कनेरिया ने नारेबाजी करते लोगों का वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया था कि “पाकिस्तान सरकार ने मीरपुर ख़ास न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए सिंध प्रांत के थारपारकर स्थित मीठी में हिंगलाज माता मंदिर को तोड़ दिया है”. हमने जब दानिश कनेरिया के उक्त ट्वीट को खंगालना शुरू किया तो हमें पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट ARY News के पत्रकार संजय साधवानी का 23 नवंबर को किया गया ट्वीट मिला. पत्रकार संजय साधवानी ने कनेरिया के उक्त ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा था कि “ना तो यह कोई ऐतिहासिक मंदिर था, न ही कोई धार्मिक स्थल. इस जमीन पर मंदिर बनाने की कोशिश कर रहे व्यक्तियों द्वारा दूसरे पक्ष की जमीन पर कब्ज़ा किया गया था. इसमें दोनों ही पक्ष हिंदू हैं. एक पक्ष इस मामले को अदालत में ले गया, जिसके बाद इस अवैध ढांचे को ध्वस्त करने का निर्णय हुआ”. इसके बाद हमने पत्रकार संजय साधवानी से संपर्क किया. उन्होंने हमें इस मामले के अदालती आदेश उपलब्ध कराए, जो मीरपुर ख़ास एंटी इन्क्रोचमेंट ट्रिब्यूनल द्वारा 7 दिसम्बर 2022 को ज़ारी किए गए थे. अदालत ने अरुण बनाम पारु मल के इस केस में सरकारी जमीन कब्ज़ा कर बनाए जा रहे मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया था. कोर्ट आर्डर में मौजूद जानकारी के अनुसार, दरअसल मीठी के खत्री मोहल्ले में रहने वाले अरुण लोहाना नाम के एक शख्स ने पारु मल सहित अन्य 8 व्यक्तियों पर मामला दर्ज कराया था. अरुण ने यह शिकायत की थी कि दूसरे पक्ष के लोग उनके घर के सामने पड़ी सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी अपनी संपत्ति को भी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, इस मामले में दूसरे पक्ष ने उक्त जमीन को अपने पुरखों की जमीन बताते हुए मंदिर बनाए जाने के दावे को सही ठहराया था. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि उनके पुरखों ने पहले इस जगह पर धर्मशाला, कुआं और मंदिर भी बनाया था. इस मामले में स्थानीय तहसीलदार ने भी न्यायालय में अपनी रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि “दूसरे पक्ष ने जिस जमीन पर बाउंड्री वाल घेरकर मंदिर बनाने की कोशिश की है, वह सरकारी जमीन है”. जिसके बाद कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद उक्त अवैध संरचना को तोड़ने का आदेश दिया था. इसके बाद हमने अरुण लोहाना के वकील और उनके पिता हरीश चंदर लोहाना से संपर्क किया. उन्होंने हमें इस पूरे मामले की जानकारी दी. हरीश ने हमें बताया कि “उक्त जमीन आजादी से पहले थारपारकर जिले के उपायुक्त द्वारा दूसरे पक्ष के पुरखे को कुआं बनाने के लिए दी गई थी. यह कुआं कई सालों तक उपयोग में रहा. लेकिन पिछले कुछ सालों में इस्तेमाल ना होने की वजह से यह जर्जर अवस्था में चला गया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उस जमीन पर कचरा फेंकना शुरू कर दिया. जिससे कुआं पूरी तरह भर गया. कुआं भर जाने के बाद भी लोग उस जगह पर कचरा फेंकते रहे. लेकिन साल 2022 में दूसरे पक्ष ने उस जमीन को कब्ज़ा करने की मकसद से उसके चारों तरफ़ दीवार बनाना शुरू कर दिया. आगे हरीश ने हमें बताया कि “दीवार बनने की वजह से उनके घर के सामने वाली सड़क संकरी हो गई. जिसकी शिकायत उन्होंने राजस्व अधिकारी से की तो अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उस निर्माण को तोड़ दिया. हालांकि, कुछ ही दिन बाद उन लोगों ने दोबारा से निर्माण शुरू कर दिया. पहले तो उन लोगों ने चारों तरफ़ दीवार बनाई और फिर बीच में एक झंडा गाड़कर हिंगलाज माता की तस्वीर रख दी. चूंकि, इस निर्माण से हमें अपने घर जाने में समस्या आ रही थी, इसलिए हमने न्यायालय का रुख किया. जहां न्यायालय ने सरकारी जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया. अदालत के इस आदेश का पालन करते हुए 23 नवंबर, 2023 को उक्त निर्माण को ढहा दिया गया”. जांच में हमें हरीश ने उक्त स्थान पर हुए निर्माण से पहले की तस्वीर, 2022 में हुए निर्माण कार्यों की तस्वीर और हाल में ही न्यायालय के आदेश के बाद निर्माण को ढहाए जाने की तस्वीर भी भेजी. इसे आप नीचे देख सकते हैं. निर्माण से पहले की तस्वीरों में उक्त जगह पर पड़े कचरे को देखा जा सकता है, जहां पर मंदिर बनाए जाने की कोशिश की गई. पड़ताल के दौरान हमें इस मामले को लेकर एसएसपी थारपाकर अली मर्दान खोसो के द्वारा जारी किया गया वीडियो भी मिला. इस वीडियो में एसएसपी थारपाकर यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि “अरुण कुमार लोहाना नाम के शख्स द्वारा दायर किए गए केस में एंटी इन्क्रोचमेंट ट्रिब्यूनल के आदेश पर अवैध कब्जे को तोड़ने का आदेश दिया गया था. इस मामले में दूसरा पक्ष भी हिंदू ही है और वे खत्री समुदाय से ताल्लुक रखते हैं”. हमारी अभी तक की जांच में यह तो साफ़ हो गया था कि मीठी में तोड़ा गया हिंगलाज मंदिर कोई ऐतिहासिक मंदिर नहीं है, बल्कि इसे थोड़े समय पहले ही सार्वजनिक जमीन पर बनाना शुरू किया गया था, जबकि ऐतिहासिक हिंगलाज माता मंदिर बलोचिस्तान के लास बेला जिले के हिंगोली नेशनल पार्क में स्थित है, जो सिंध के मिठी शहर से क़रीब 500 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके बाद हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मौजूद वैसे स्थलों के बारे में जानकारी हासिल की, जिसे यूनेस्को की लिस्ट में शामिल किया गया है. यूनेस्को की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, सिंध के दो स्थलों मोहनजोदड़ो और थट्टा के माकली के ऐतिहासिक स्मारकों को ही वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया है. हमने इस दौरान यह भी पाया कि बलोचिस्तान में स्थित ऐतहासिक हिंगलाज मंदिर अभी यूनेस्को की विचाराधीन लिस्ट में ही मौजूद है और वह वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल नहीं है. बलोचिस्तान में स्थित हिंगलाज माता मंदिर को हिंदुओं के 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव की पत्नी सती के आत्मदाह के बाद उनके शरीर का एक हिस्सा यहां भी गिरा था. इस मंदिर को नानी मंदिर के नाम भी जाना जाता है. जांच में हमने यह जानने की भी कोशिश की कि क्या बलोचिस्तान के ऐतिहासिक हिंगलाज मंदिर में भी कोई तोड़फोड़ की गई है. इसके लिए हमने मंदिर के जनरल सेक्रेटरी वेरसीमल से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि “इस ऐतिहासिक मंदिर में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की गई है. जिस हिंगलाज मंदिर को तोड़ा गया है, वह सिंध में है और वह कोई ऐतिहासिक मंदिर नहीं था. जमीन विवाद की वजह से मंदिर को तोड़ा गया है.” हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से साफ़ है कि सिंध प्रांत में जमीन विवाद की वजह से तोड़ा गया हिंगलाज मंदिर ना तो ऐतिहासिक है और ना ही यूनेस्को की लिस्ट में शामिल है. असल ऐतिहासिक हिंगलाज मंदिर बलोचिस्तान के हिंगोली नेशनल पार्क में स्थित है. Our Sources Pak Journalist Sanjay Sadhwani X Account: Tweet on 23rd Nov 2023 Mirpurkhas Anti-Encroachment Tribunal Order Photos of location from Pak Advocate Harish Chander Tharparkar Police FB Account: Video of SSP on 27th Nov 2023 UNESCO website: Information about sites of Pakistan Telephonic Conversation with Pak Advocate Harish Chander Telephonic Conversation with Hinglaj Temple Balochistan Committee Member Versi Mal किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z Runjay Kumar February 12, 2025 Runjay Kumar February 12, 2025 Runjay Kumar February 10, 2025
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • Hindi
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 5 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software