schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
केरल में RSS समर्थक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
Fact
वीडियो Democratic Youth Federation of India द्वारा गौरी लंकेश की हत्या के नाट्य रूपांतरण के लिए आयोजित एक नुक्कड़ नाटक का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि केरल में RSS समर्थक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
केरल में आरएसएस, भाजपा और कांग्रेस के समर्थक पिनाराई विजयन सरकार पर राजनीतिक उत्पीड़न का आरोप लगाते रहते हैं. सूबे की विजयन सरकार के समर्थक इन दलों पर राज्य की कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हैं. सोशल मीडिया पर भी इन आरोपों को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. Newschecker द्वारा ऐसे ही कई दावों की पूर्व में पड़ताल भी की गई है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि केरल में RSS समर्थक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
केरल में RSS समर्थक महिला की गोली मारकर हत्या कर देने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को ‘Kerala’ कीवर्ड के साथ गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में तस्वीर से मिलती-जुलती अन्य तस्वीरों के सेक्शन में News18 द्वारा साल 2017 में प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें वायरल वीडियो को नुक्कड़ नाटक (स्ट्रीट प्ले) का बताया गया है.
News18 द्वारा 13 सितंबर, 2017 को प्रकाशित लेख के अनुसार, यह वीडियो Democratic Youth Federation of India द्वारा आयोजित एक नुक्कड़ नाटक है, जिसमे गौरी लंकेश की हत्या के दृश्यों का नाट्य रूपांतरण किया गया था. DYFI के अध्यक्ष PA Mohammed Riyas ने संस्था को यह जानकारी दी थी कि नाटक के माध्यम से बोलने की आजादी को लेकर आरएसएस का रवैया दिखाया गया था.
उपरोक्त लेख से प्राप्त जानकारी की सहायता से ‘street play dyfi kerala rss supporter’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढने पर हमें Hindustan Times तथा Asianet Newsable द्वारा साल 2017 में प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. बता दें कि इन लेखों में भी वायरल वीडियो को नुक्कड़ नाटक का ही बताया गया है.
इसके अतिरिक्त, हमें साल 2017 में मलयालम भाषा में प्रकाशित कई ऐसे पोस्ट्स प्राप्त हुए, जिनमें इस नुक्कड़ नाटक का पूरा वीडियो शेयर किया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि केरल में RSS समर्थक महिला की गोली मारकर हत्या कर देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो Democratic Youth Federation of India द्वारा गौरी लंकेश की हत्या के नाट्य रूपांतरण के लिए आयोजित एक नुक्कड़ नाटक का है.
Our Sources
Article published by News18 on 13 September, 2017
Article published by Hindustan Times on 1 October, 2017
Article published by Asianet Newsable on 13 September, 2017
Social media posts from 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 27, 2024
Komal Singh
December 19, 2024
Tanujit Das
December 14, 2024
|