schema:text
| - Fact Check: कुणाल खेमू और सोहा अली खान की पुरानी तस्वीर सैफ अली खान मामले से जोड़कर वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पूजा करते कुणाल खेमू और सोहा अली खान की वायरल तस्वीर साल 2021 की दिवाली पूजा के समय की है, जिसे अब हालिया बताकर सैफ अली खान से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Jan 25, 2025 at 04:02 PM
- Updated: Jan 25, 2025 at 05:40 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हुए हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई और अब सैफ अली खान अस्पताल से घर वापस लौट चुके हैं। अब इसी से जोड़कर एक तस्वीर वायरल की जा रही है, जिसमें एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान को बेटी इनाया के साथ पूजा करते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को हालिया बताते हुए दावा कर रहे हैं कि सैफ अली खान के घर वापस आने के बाद दोनों ने पूजा की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया। असल में कुणाल खेमू और सोहा अली खान की वायरल तस्वीर साल 2021 की दिवाली पूजा के समय की है, जिसे अब हालिया बताकर सैफ अली खान से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Jay Raam Yadav ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “तैमूर, जहांगीर के फूफा और सैफ अली खान के जीजा जी। कुणाल खेमू यादव अपने साले साहब के कुशल मंगल हॉस्पिटल से लौट आने पर भगवान को आभार व्यक्त करते हुए। बगल में सोहा अली यादव भी हाथ जोड़े दिख रही है।”
वायरल पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। हमें तस्वीर से जुड़ी खबर अमर उजाला की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट 4 नवंबर 2021 को प्रकाशित की गई है। दी गई जानकारी के अनुसार, कुणाल खेमू और सोहा अली खान की यह फोटो दिवाली पूजा की है।
सर्च के दौरान वायरल तस्वीर से जुड़ी खबर एबीपी की वेबसाइट पर भी मिली। 4 नवंबर 2021 को प्रकाशित खबर में दी गई जानकारी के अनुसार, सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने बेटी इनाया के साथ दिवाली की और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
हमें वायरल तस्वीर कुणाल खेमू और सोहा अली खान के वेरिफाइड इंस्टाग्राम हैंडल पर मिली। 4 नवंबर 2021 को शेयर को गई तस्वीर के साथ कई अन्य तस्वीरें भी पोस्ट की गई थी, जिन्हे दिवाली पूजा का बताया गया है।
वायरल फोटो से जुड़ी अन्य खबरें यहां देखी जा सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर दिवाली के समय की है और पुरानी है।
अंत में हमने फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के करीब 2 हजार मित्र हैं। यूजर ने स्वयं को लखनऊ का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पूजा करते कुणाल खेमू और सोहा अली खान की वायरल तस्वीर साल 2021 की दिवाली पूजा के समय की है, जिसे अब हालिया बताकर सैफ अली खान से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : सैफ अली खान के अस्पताल से घर आने पर कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने की पूजा।
- Claimed By : फेसबुक यूजर- Jay Raam Yadav
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|