schema:text
| - सोशल मीडिया पर पीएम मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन लगने जा रहा है.
वीडियो में क्या कह रहे हैं पीएम मोदी ? वीडियो में सुना जा सकता है कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि, "आज रात 12 बजे से पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है."
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. पीएम मोदी का यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है.
यह वडियो 24 मार्च 2020 का है जब देश में COVID-19 की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था.
यह रिपोर्ट लिखे जाने तक देश में किसी भी तरह के लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गई है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें DD News की एक X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट मिली जिसमें पीएम मोदी की यही वीडियो थी.
इस वीडियो को DD NEWS के आधिकारिक X अकाउंट पर 24 मार्च 2020 को अपलोड किया गया था.
दोनों वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के कपड़े, वीडियो बैकग्राउंड, सबटाइटल, स्क्रीन पर लिखा टेक्स्ट आपस में मेल खाते हैं.
हमें यही वीडियो All India Radio News के फेसबुक पेज पर भी मिला, जिसे 24 मार्च 2020 को अपलोड किया गया था.
न्यूज रिपोर्ट्स: हमें यह वीडियो UK की न्यूज वेबसाइट Mailonline की इस रिपोर्ट में मिली, जिसका टाइटल था - "भारत ने आधी रात से अपनी पूरी 1.3 बिलियन आबादी के लिए कोरोनावायरस लॉकडाउन की घोषणा की."
इसके बाद हमने इंटरनेट पर 2025 में लॉकडाउन लगने जैसी खबरें ढूंढीं, लेकिन हमें इससे मिलती-जुलती ऐसी कोई खबर नहीं मिली.
NDTV की इस खबर में यह लिखा था HMPV की चिंता के बीच लॉकडाउन ट्रेंड किया, सरकार ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं है. किसी भी न्यूज रिपोर्ट में लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गई थी.
निष्कर्ष: पीएम मोदी के लॉकडाउन की घोषणा करते 2020 के वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
|