About: http://data.cimple.eu/claim-review/d7cadfbd7ed4bae5bdfff6c5f2efc4a9e67fe455ea224e32aef7a2d5     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • एक महीने तक बांग्लादेश में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद 5 अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के साथ वहां से हिंसा की खबरें आने लगीं. देश के कई हिस्सों से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमला की घटनाएं सामने आई हैं. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के लिए पद की शपथ ले चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसके बारे में यूज़र्स का दावा है कि बांग्लादेश में एक हिंदू की दुकान में लूटपाट हो रही है. कई राईटविंग अकाउंट्स ने वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है. यूज़र @Voiceofhindu71 ने ये वीडियो शेयर किया है जिसे 670000 से ज़्यादा बार देखा गया. ध्यान दें कि इस यूज़र को ऑल्ट न्यूज़ द्वारा कई बार ग़लत जानकारी फैलाते हुए पकड़ा है. (आर्काइव) Looting From a Hindu Shop in Chittagong Market.. #AllEyesOnBangladeshiHindus pic.twitter.com/TjR7mBvAMp — Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VoiceofHindu71) August 6, 2024 अक्सर ग़लत सूचनाओं को बढ़ावा देने वाला एक अन्य वेरिफ़ाईड अकाउंट, @visegrad24 ने भी इसी दावे के साथ वीडियो ट्वीट किया. इस ट्वीट को 200000 से ज़्यादा बार देखा गया. (आर्काइव) Islamists in Bangladesh incite a crowd to loot a Hindu-owned store in the Chittagong Market. Hindus are losing lives, homes and property due to the Islamist attacks against them after the government was overthrown yesterday. 🇧🇩🇮🇳 pic.twitter.com/b2fqpbFwuZ — Visegrád 24 (@visegrad24) August 6, 2024 कई अन्य यूज़र्स ने भी इस वीडियो के साथ इसी तरह का दावा किया है. (आर्काइव्स- 1, 2, 3, 4) This slideshow requires JavaScript. फ़ैक्ट-चेक हमने देखा कि वीडियो में कई लोग ‘येलो’ ब्रांड नाम वाले बैग ले जाते हुए दिख रहे थे. हमने एक काला होर्डिंग भी देखा जिस पर YELL अक्षर दिख रहा है. This slideshow requires JavaScript. वायरल वीडियो में हमारी नज़र ‘ऑन फ़ायर’ नाम की एक दुकान पर भी पड़ी. गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हुए, ढाका के मोहम्मदपुर में हमने घटना को जिओलोकेट किया. जिस स्टोर को लूटा जा रहा था वो येलो नाम के एक लक्जरी बांग्लादेशी ब्रांड के कई आउटलेट्स में से एक है. YELLOW का असली ब्रांड BEXIMCO है, इसके पूरे बांग्लादेश में 19 स्टोर हैं और एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो बांग्लादेश और कनाडा में सेवाएं प्रदान करता है. इसके उत्पादों में कपड़े, फ्रेगरेंस, एक्सेसरीज़, होम टेक्सटाइल्स, सेरामिक्स, पेंटिंग और किताबें शामिल हैं. बांग्लादेश एक्सपोर्ट इंपोर्ट कंपनी लिमिटेड या BEXIMCO ग्रुप बांग्लादेश में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा समूह है, जिसकी स्थापना 1970 के दशक में दो भाइयों – अहमद सोहेल फसीहुर रहमान और सलमान फज़लुर रहमान ने की थी. सलमान फजलुर रहमान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के सलाहकार (निजी उद्योग और निवेश) का पद संभाला था. सोमवार, 5 अगस्त को शेख हसीना के इस्तीफा देने से पहले, रहमान देश छोड़कर भाग गए. इसके बाद कथित तौर पर दंगाइयों ने शेख़ हसीना के वित्तीय सलाहकार सलमान फजलुर रहमान के घर में तोड़फोड़ की. कलाकृतियाँ और घरेलू सामान लूट लिया और गाड़ियों में आग लगा दी. वीडियो में एक महिला को ये कहते हुए सुना जा सकता है, ”जो कुछ भी ले सकते हो ले लो. सब कुछ ले लो. आप बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. बहुत अच्छा, बहुत अच्छा.” देश भर में ‘येलो’ के स्टोर्स पर हमला किया गया. धानमंडी में प्रदर्शनकारियों ने एक येलो शोरूम में आग लगा दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, शुरुआत में अग्निशमन सेवा कर्मियों को भी प्रदर्शनकारियों ने रोका. बाद में शाम को वे वापस लौटे और आग बुझाने की कोशिश की. एक अन्य फ़ेसबुक पोस्ट में हालीशहर में एक ‘येलो’ स्टोर को लूटते हुए दिखाया गया है. कुल मिलाकर, ढाका के मोहम्मदपुर में एक ‘येलो’ स्टोर को लूटे जाने का वीडियो एक हिंदू व्यक्ति के शोरूम को लूटपाट के दृश्य बताकर ग़लत तरीके से शेयर किया जा रहा है. दरअसल, ‘येलो’ ब्रांड बांग्लादेशी अरबपति और शेख़ हसीना के सहयोगी सलमान फजलुर रहमान का है. सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें. बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 2 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software