schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक ऑटो चालक ने पानी से भरी सड़क पर जमकर डांस किया।
देश के कई हिस्सों में जहां बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वहीं, देश के कई हिस्सों में सूखे जैसे हालात बनते जा रहे हैं. बारिश ना होने पर ग्रामीण इलाकों के लोग कई तरह की लोकप्रथाओं के माध्यम से बारिश आने की प्रार्थना करते हैं. ऐसे में जब बारिश आती है तो लोग खुशियां भी मनाते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में बारिश होने की खुशी में एक ऑटो चालक ने पानी से भरी सड़क पर जमकर डांस किया।
क्या राजस्थान के श्रीगंगानगर में बारिश होने की खुशी में एक ऑटो चालक ने पानी से भरी सड़क पर जमकर डांस किया? इस दावे के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि Mirchi News द्वारा शेयर किए गए एक फेसबुक पोस्ट में भी यह वीडियो मौजूद है.
Mirchi News द्वारा प्रकाशित वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढने पर हमें ABP Asmita तथा Connect Gujarat Tv द्वारा प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट्स प्राप्त हुई. बता दें कि ABP Asmita द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में वीडियो को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है.
Connect Gujarat Tv द्वारा 15 जुलाई, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो में डांस करते दिख रहे ऑटो चालक से बात की गई है. इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि यह वीडियो गुजरात के भरुच जिले के अंकलेश्वर शहर का है. बतौर रिपोर्ट, नरेशभाई नामक ये ऑटो चालक गाना गाने और डांस करने के बहुत शौक़ीन हैं और उन्होंने पूर्व में भी कई बार इस तरह के वीडियो बनाए हैं.
प्राप्त रिपोर्ट की सहायता से हमने “વરસાદ ઓટોરિક્ષા ડ્રાઈવર ડાન્સ અંકલેશ્વર” कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो को लेकर Divya Bhaskar द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो को गुजरात के भरुच जिले के अंकलेश्वर का बताया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में ऑटो चालक द्वारा डांस कर बारिश की खुशी जताने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असल में गुजरात के भरुच जिले के अंकलेश्वर का है.
Our Sources
YouTube video published by Connect Gujarat Tv on 15 July, 2022
Report published by Divya Bhaskar on 16 July, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 8, 2025
Komal Singh
January 25, 2025
Komal Singh
January 23, 2025
|