schema:text
| - Fact Check : पटपड़गंज से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने नहीं बताया मनीष सिसोदिया को डरपोक, एडिटेड क्लिप वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह दावा किया गया था कि अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया को “भगोड़ा और डरपोक” कहा। हालांकि, विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह साबित हुआ कि यह वीडियो एडिट किया गया है। ओझा ने सिसोदिया के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की थी।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jan 14, 2025 at 12:53 PM
- Updated: Jan 15, 2025 at 10:46 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। केंद्र शासित प्रदेश के सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। इस चुनाव में सोशल मीडिया पर लोकप्रिय शिक्षक अवध ओझा भी चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर शिक्षक से नेता बने ओझा की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि एक सवाल के जवाब में एक कविता के माध्यम से उन्होंने मनीष सिसोदिया को भगोड़ा और डरपोक बताया।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा झूठा पाया गया है। यह क्लिप एडिटेड है। ओझा के जवाब और रिपोर्टर के सवाल का क्रम बदलकर उसे एडिट किया गया है। यह कविता उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र को छोड़कर राजनीति में आने के संदर्भ में कही थी। मनीष सिसोदिया को लेकर किये गए जवाब में उन्होंने कोई अपमानजनक बात नहीं कही थी।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Nagendra Singh ने 12 जनवरी 2025 को इस वीडियो क्लिप को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘पटपड़गंज से आप के प्रत्याशी अवध ओझा का कहना है कि शराब घोटाले में जेल गए मनीष सिसोदिया जंगपुरा इसलिए भाग गए क्योंकि वे डरपोक हैं और उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए।’
वायरल वीडियो में सुना जा सकता है की रिपोर्टर पूछता है, “पटपड़गंज बहुत हाई-प्रोफाइल सीट रही है, मनीष सिसोदिया यहां से तीन बार चुने गए, इस बार उन्होंने सीट छोड़ दी है।” वीडियो में इसके जवाब में ओझा कथित तौर से बोलते दीखते हैं “युद्ध नहीं जिनके जीवन में वो भी बड़े अभागे होंगे, या तो प्रण को तोड़ा होगा या वो रण से भागे होंगे”
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल क्लिप को ध्यान से देखा। इसमें रिपोर्टर के माइक पर NDTV लिखा है।
हमने NDTV के यूट्यूब चैनल को खंगाला तो हमें यह पूरा इंटरव्यू एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर 8 जनवरी 2025 को अपलोड मिला। साथ में डिस्क्रिप्शन में लिखा था “Delhi Election: Patparganj से चुनावी मैदान में उतरे Awadh Ojha के साथ खास बातचीत.”
वीडियो में 35 सेकंड पर रिपोर्टर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा का परिचय देते हैं और उनसे पूछते हैं, “पार्टी में आप शामिल हुए और सीधे चुनावी मैदान में कूद गए.” इसके जवाब में ओझा कहते हैं, “युद्ध नहीं जिनके जीवन में वो भी बड़े अभागे होंगे, या तो प्रण को तोड़ा होगा या वो रण से भागे होंगे.” ओझा आगे कहते हैं, “अपने जीवन का बहुत बड़ा अनुभव लेने के बाद कि शिक्षा क्या है और शिक्षा की भूमिका क्या है, आज मैं बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने आया हूं और ज्ञान ने ही व्यक्ति के जीवन को बदला है. तो अब तक जो अनुभव सीमित था, अब मैं उस ज्ञान और अनुभव को इस देश के साथ बांटना चाहता हूं.”
इसके बाद वीडियो के 1.46 मिनट से रिपोर्टर पूछते हैं, “पटपड़गंज बहुत हाई-प्रोफाइल सीट रही है, मनीष सिसोदिया यहां से तीन बार चुने गए, इस बार उन्होंने सीट छोड़ दी है.” इस पर ओझा कहते हैं, “छोड़ी नहीं, मुझे दी है. क्योंकि वह भी शिक्षा से जुड़े हुए थे और मुझे भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे काम करना था, इसलिए मैंने निवेदन करके उनसे सीट ली है.”
इस पूरी बातचीत से यह स्पष्ट होता है कि रिपोर्टर के सवाल और ओझा के जवाब का क्रम बदलकर उसे एडिट किया गया है और कविता ओझा ने शिक्षा के क्षेत्र को छोड़कर राजनीति में उतरने के संदर्भ में कही थी।
हमने इस मामले में सीधा अवध ओझा से संपर्क किया। उन्होंने कन्फर्म किया कि वायरल वीडियो एडिटेड है।
पड़ताल के अंत में हमने फेसबुक यूजर Nagendra Singh की सोशल स्कैनिंग की । यूजर वाराणसी का रहने वाला है। इसे 5000 यूजर फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह दावा किया गया था कि अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया को “भगोड़ा और डरपोक” कहा। हालांकि, विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह साबित हुआ कि यह वीडियो एडिट किया गया है। ओझा ने सिसोदिया के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की थी।
- Claim Review : पटपड़गंज से आप के प्रत्याशी अवध ओझा का कहना है कि शराब घोटाले में जेल गए मनीष सिसोदिया जंगपुरा इसलिए भाग गए क्योंकि वे डरपोक हैं और उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए
- Claimed By : Facebook User Nagendra Singh
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|