About: http://data.cimple.eu/claim-review/d8b8db5ea1d82aa3f065229e1dd488dfb57923c715ec11c37b4f5191     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक CCTV फुटेज सामने आया. इसमें एक शख्स बूढ़े व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारता दिख रहा है साथ ही वो बचाव करने आई एक बुजुर्ग महिला के साथ भी बदसलूकी करता है. Blood boils watching this 🤬 Elderly couple assaulted by an educated doctor Abhinav Singh, who happens to be the son of BJP leader Dr Birbal Singh Accused lands up at the 70 yr old retired bank manager’s house in Bijnor #UttarPradesh, repeatedly slaps & assaults him, threatens… pic.twitter.com/1ajMDDYW0q — Nabila Jamal (@nabilajamal_) July 25, 2024 रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता डॉ. बीरबल सिंह के बेटे अभिनव सिंह ने एक बुजुर्ग दम्पति के घर में घुस कर उनके साथ मारपीट की. इसके बाद इस CCTV फुटेज के साथ एक शख्स की तस्वीर शेयर कर अभिनव सिंह को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जाने लगी. (आर्काइव लिंक) जो निर्दयता से 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को पीट रहा है, वह बीजेपी नगर निगम अध्यक्ष बिर्बल सिंह का बेटा, अभिनव सिंह है! इसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए! #ArrestAbhinavSingh #SaveSeniorCitizens pic.twitter.com/en7CMNtOFR — Meetali Singh (@SyMeet4) July 25, 2024 एक्स पर कई यूज़र्स ने अभिनव सिंह की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए ये तस्वीर शेयर की है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति, जो निर्दयता से 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को पीट रहा है, वह एक नामी पार्टी के नगर निगम अध्यक्ष बिर्बल सिंह का बेटा, अभिनव सिंह है। #ArrestAbhinavSingh #SaveSeniorCitizens bjp बीजेपी pic.twitter.com/ONv3h8seJA — Divyanshu Yadav (@DivyanshuYdv) July 25, 2024 वीडियो में दिख रहा व्यक्ति, जो निर्दयता से 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को पीट रहा है, यह बहुत ही निन्दनीय है। वह एक नामी पार्टी के नगर निगम अध्यक्ष बिर्बल सिंह का बेटा, अभिनव सिंह है। #ArrestAbhinavSingh #SaveSeniorCitizens pic.twitter.com/YV78XPgHYl — Braj Shyam Maurya (@brijshyam8) July 25, 2024 This slideshow requires JavaScript. वायरल तस्वीर दूसरे अभिनव सिंह की है इस घटना के बारे में सर्च करने पर हमने देखा कि लल्लनटॉप ने आरोपी डॉक्टर के पिता और बीजेपी नेता डॉ. बीरबल सिंह से बात की. उन्होंने ये बात कबूल किया है कि उनके बेटे ने वृद्ध के साथ मारपीट की. उन्होंने बताया, “ये घटना काफी दुखद है. जो भी हुआ है वो मेरे लिए पीड़ादायक है. ये घटना अचानक हुई है. मेरा बेटा अपने क्लीनिक जा रहा था. जिनके साथ ये घटना हुई वो हमारे पड़ोसी हैं और रिश्तेदार भी.” इसके बाद हमने आरोपी डॉ. अभिनव सिंह का फ़ेसबुक पेज खंगाला. हमने देखा कि वायरल तस्वीर वाले अभिनव सिंह चौहान अलग हैं उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. एक जैसा नाम होने की वजह से लोगों ने उनकी तस्वीर का ग़लत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. इस पेज पर आरोपी अभिनव सिंह की शेयर की गई एक तस्वीर के साथ हमने वायरल तस्वीर की मिलान की है. ये दोनों दो अलग व्यक्तियों की तस्वीर है. नीचे आरोपी डॉ. अभिनव सिंह की अपने पिता बीरबल सिंह के साथ तस्वीर है जो उनके फ़ेसबुक पेज से ली गई है. हाथ में फूल की थाली लिए अभिनव सिंह खड़े हैं. (आर्काइव लिंक) ध्यान दें कि CCTV फुटेज में वृद्ध के साथ मारपीट करने वाले शख्स ने भी इसी तरह का चश्मा पहना है जैसा आरोपी अभिनव सिंह की तस्वीरों में देखने को मिलता है. हमने देखा कि एक्स पर बीजेपी से जुड़े अभिनव सिंह चौहान ने एक पोस्ट में ये बताया है कि उनकी तस्वीर का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने उन लोगों से अनुरोध किया कि उनकी तस्वीर को उस वीडियो के साथ जोड़कर न शेयर करें नहीं तो वो उन लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करेंगे. @meet4_sy__x अभी X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक एक बुजुर्ग को पीट रहा है, पीटने वाले युवक का नाम अभिनव सिंह S/o Birbal Singh बताया जा रहा है, कुछ लोग उस युवक की जगह मेरी फोटो लगा रहे हैं, जबकि उन अभिनव सिंह से मेरा कोई लेना देना नहीं है, आप से अनुरोध है कि उपरोक्त… https://t.co/rdVq3vs6Nc — Abhinav Singh Chauhan (@AbhinavSinghBjp) July 25, 2024 इसके अलावा बिजनौर पुलिस ने कहा कि वृद्ध व्यक्ति ने 24 तारीख को शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति उनके घर में घुसकर बदसलूकी की. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है व अन्य कार्यवाही की जा रही है. #BijnorPolice दिनांक 23.07.2024 को थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत मारपीट की घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/4jX0gUUXeG — Bijnor Police (@bijnorpolice) July 26, 2024 इस तरह एक बूढ़े शख्स के साथ की मारपीट की घटना को अंज़ाम देने वाले BJP नेता के बेटे अभिनव सिंह की गिरफ़्तारी की मांग में दूसरे अभिनव सिंह की तवीर वायरल हो गई. सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें. बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 3 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software