schema:text
| - Fact Check
क्या क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कबूल कर लिया है इस्लाम? भ्रामक है ये पोस्ट
फीफा वर्ल्ड कप के बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कतर में इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है. यह दावा रोनाल्डो की तीन तस्वीरों के जरिए किया गया है. पहली तस्वीर में रोनाल्डो को अरबी पोशाक में दो व्यक्तियों के साथ देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में उन्हें एक बुजुर्ग व्यक्ति इस्लामिक कलीमा भेंट करते दिख रहा है. वहीं, तीसरी तस्वीर में एक शख्स रोनाल्डो को बक्से में रखा कोई ग्रंथ दिखा रहा है.
इन तस्वीरों के साथ एक यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “अब समझ आ रहा है कि कतर वर्ल्डकप पर क्यों इतना पैसा किया। परसो 558 लोगो को कलमा पढ़ने की न्यूज़ थी और आज कतर सरकार के इस्लामिक रवैये और जाकिर नायक की स्पीच से मुतास्सिर होकर मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस्लाम कबूल कर लिया..”.
दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप के शुरू होने के बाद हाल ही में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि कतर में एक हफ्ते में कम से कम 558 व्यक्ति इस्लाम धर्म अपना चुके हैं. इन दावों को लेकर कुछ खबरें भी छप चुकी हैं. लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. साथ ही, विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को फीफा वर्ल्ड कप में आमंत्रण मिलने को लेकर भी खबरें आईं थीं. इन्हीं सब से जोड़ते हुए फेसबुक और ट्विटर पर यह पोस्ट शेयर किया जा रहा है.
Fact Check/Verification
पहली तस्वीर
इस तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘Alhakea’ नाम की एक कुवैती वेबसाइट की खबर मिली. 26 दिसंबर 2014 को छपी इस खबर में वायरल तस्वीर देखी जा सकती है. खबर के अनुसार, फोटो दुबई की है जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो वहां छुट्टियां मनाने के लिए गए थे. HIT RADIO नाम के एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ये तस्वीर 27 दिसंबर 2014 को ट्वीट की गई थी. यहां भी फोटो को दुबई का बताया गया है.
दूसरी तस्वीर
पोस्ट की दूसकी तस्वीर फर्जी है. फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें असली तस्वीर गेटी इमेजेस की वेबसाइट पर मिली. असली तस्वीर में बुजुर्ग व्यक्ति रोनाल्डो को उन्हीं के एक मैच की फोटो भेंट करते नजर आ रहे हैं. गेटी इमेजेस के अनुसार, ये तस्वीर 5 फरवरी 2008 को स्विट्जरलैंड की राजधानी ज्यूरिक में रोनाल्डो को उनके 23 वे जन्मदिन पर दी गई थी. फर्जी तस्वीर कई सालों से सोशल मीडिया पर घूम रही है.
तीसरी तस्वीर
खोजने पर हमें इसी से मिलती-जुलती तस्वीर islam.ru नाम की वेबसाइट पर मिली. यह तस्वीर 19 अप्रैल 2013 को छपे को एक आर्टिकल में इस्तेमाल की गई थी. आर्टिकल में बताया गया है कि सऊदी अरब के एक मोबाइल ऑपरेटर ‘Mobily’ ने तोहफे में रोनाल्डो को कुरान दी थी. कुरान की इस कॉपी को पुर्तगाली भाषा में अनुवाद किया गया था. मोबाइल ऑपरेटर ‘Mobily’ ने भी इस फोटो को 18 अप्रैल 2013 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था.
Conclusion
हमारी जांच से निष्कर्ष निकलता है कि वायरल हो रही ये तीनों फोटो सालों पुरानी हैं और एक फोटो तो एडिटेड भी है. तीनों तस्वीरों का फीफा वर्ल्ड कप 2022 से कोई संबंध नहीं है. इसके साथ ही, ऐसी कोई खबर भी नहीं आई है कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने इस्लाम कबूल कर लिया है. रोनाल्डो की पुरानी तस्वीरों को शेयर करके भ्रम फैलाया जा रहा है.
Result: False
Our Sources
Report of ‘Alhakea’ published on December 26, 2014
Getty Images
Tweet by ‘Mobily’, posted on April 18, 2013
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 10, 2025
JP Tripathi
December 28, 2024
Komal Singh
December 23, 2024
|