About: http://data.cimple.eu/claim-review/db36b0d405fee41442ee0578f72140f8c22a30babfac62c300359cd5     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • Fact Check क्या क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कबूल कर लिया है इस्लाम? भ्रामक है ये पोस्ट फीफा वर्ल्ड कप के बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कतर में इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है. यह दावा रोनाल्डो की तीन तस्वीरों के जरिए किया गया है. पहली तस्वीर में रोनाल्डो को अरबी पोशाक में दो व्यक्तियों के साथ देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में उन्हें एक बुजुर्ग व्यक्ति इस्लामिक कलीमा भेंट करते दिख रहा है. वहीं, तीसरी तस्वीर में एक शख्स रोनाल्डो को बक्से में रखा कोई ग्रंथ दिखा रहा है. इन तस्वीरों के साथ एक यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “अब समझ आ रहा है कि कतर वर्ल्डकप पर क्यों इतना पैसा किया। परसो 558 लोगो को कलमा पढ़ने की न्यूज़ थी और आज कतर सरकार के इस्लामिक रवैये और जाकिर नायक की स्पीच से मुतास्सिर होकर मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस्लाम कबूल कर लिया..”. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप के शुरू होने के बाद हाल ही में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि कतर में एक हफ्ते में कम से कम 558 व्यक्ति इस्लाम धर्म अपना चुके हैं. इन दावों को लेकर कुछ खबरें भी छप चुकी हैं. लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. साथ ही, विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को फीफा वर्ल्ड कप में आमंत्रण मिलने को लेकर भी खबरें आईं थीं. इन्हीं सब से जोड़ते हुए फेसबुक और ट्विटर पर यह पोस्ट शेयर किया जा रहा है. Fact Check/Verification पहली तस्वीर इस तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘Alhakea’ नाम की एक कुवैती वेबसाइट की खबर मिली. 26 दिसंबर 2014 को छपी इस खबर में वायरल तस्वीर देखी जा सकती है. खबर के अनुसार, फोटो दुबई की है जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो वहां छुट्टियां मनाने के लिए गए थे. HIT RADIO नाम के एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ये तस्वीर 27 दिसंबर 2014 को ट्वीट की गई थी. यहां भी फोटो को दुबई का बताया गया है. दूसरी तस्वीर पोस्ट की दूसकी तस्वीर फर्जी है. फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें असली तस्वीर गेटी इमेजेस की वेबसाइट पर मिली. असली तस्वीर में बुजुर्ग व्यक्ति रोनाल्डो को उन्हीं के एक मैच की फोटो भेंट करते नजर आ रहे हैं. गेटी इमेजेस के अनुसार, ये तस्वीर 5 फरवरी 2008 को स्विट्जरलैंड की राजधानी ज्यूरिक में रोनाल्डो को उनके 23 वे जन्मदिन पर दी गई थी. फर्जी तस्वीर कई सालों से सोशल मीडिया पर घूम रही है. तीसरी तस्वीर खोजने पर हमें इसी से मिलती-जुलती तस्वीर islam.ru नाम की वेबसाइट पर मिली. यह तस्वीर 19 अप्रैल 2013 को छपे को एक आर्टिकल में इस्तेमाल की गई थी. आर्टिकल में बताया गया है कि सऊदी अरब के एक मोबाइल ऑपरेटर ‘Mobily’ ने तोहफे में रोनाल्डो को कुरान दी थी. कुरान की इस कॉपी को पुर्तगाली भाषा में अनुवाद किया गया था. मोबाइल ऑपरेटर ‘Mobily’ ने भी इस फोटो को 18 अप्रैल 2013 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था. Conclusion हमारी जांच से निष्कर्ष निकलता है कि वायरल हो रही ये तीनों फोटो सालों पुरानी हैं और एक फोटो तो एडिटेड भी है. तीनों तस्वीरों का फीफा वर्ल्ड कप 2022 से कोई संबंध नहीं है. इसके साथ ही, ऐसी कोई खबर भी नहीं आई है कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने इस्लाम कबूल कर लिया है. रोनाल्डो की पुरानी तस्वीरों को शेयर करके भ्रम फैलाया जा रहा है. Result: False Our Sources Report of ‘Alhakea’ published on December 26, 2014 Getty Images Tweet by ‘Mobily’, posted on April 18, 2013 किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in Komal Singh February 10, 2025 JP Tripathi December 28, 2024 Komal Singh December 23, 2024
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • Hindi
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 5 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software