schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Crime
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग में फायरिंग हुई है.
सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें गैरकानूनी हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है. कई बार पुलिस जब ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी तस्वीरें या वीडियो जारी करती है तो वे भी काफी तेजी से शेयर किये जाते हैं. हालांकि, Newschecker के पूर्व विश्लेषणों के अनुसार कुछ मामलों में गैरकानूनी हथियारों के प्रदर्शन के नाम पर भ्रामक जानकारी भी वायरल हो जाती है.
इसी क्रम में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग में फायरिंग हुई है.
जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग में फायरिंग होने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ‘जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग में फायरिंग’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि यह वीडियो जयपुर का नहीं बल्कि उदयपुर का है.
दैनिक भास्कर द्वारा 7 मार्च, 2022 को प्रकाशित लेख के अनुसार, यह वीडियो जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग में गैंगवार का बताकर शेयर किया जा रहा है, लेकिन असल में यह वीडियो उदयपुर में नाथद्वारा हाइवे NH8 पर चीरवा सुरंग का है. संस्था से बात करते हुए सुखेर (उदयपुर) थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने कहा कि वायरल वीडियो स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है. यह वीडियो असल में उदयपुर के चीरवा सुरंग का ही है.
दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित जानकारी के आधार पर हमने ट्विटर एडवांस्ड सर्च का प्रयोग कर उदयपुर पुलिस द्वारा 4 मार्च, 2022 से 10 मार्च, 2022 के बीच शेयर किये गए ट्वीट्स को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें उदयपुर पुलिस द्वारा 4 मार्च, 2022 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. एक यूजर द्वारा शेयर किये गए ट्वीट के जवाब में उदयपुर पुलिस ने यह जानकारी दी है कि वायरल वीडियो चीरवा सुरंग का ही है तथा पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है.
वायरल वीडियो के साथ शेयर किये गए एक ट्वीट के जवाब में जयपुर पुलिस ने यह जानकारी दी है कि वायरल वीडियो जयपुर का नहीं है.
वायरल वीडियो को लेकर Zee New तथा News18 द्वारा प्रकाशित लेखों में भी वायरल वीडियो को उदयपुर के चीरवा सुरंग का बताया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राजस्थान के जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग में फायरिंग होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो असल में उदयपुर की चीरवा सुरंग का है.
Our Sources
Tweet shared by Jaipur Police
Tweet shared by Udaipur Police
Dainik Bhaskar & other media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
January 7, 2025
Runjay Kumar
December 20, 2024
Tanujit Das
December 14, 2024
|