schema:text
| - Last Updated on फ़रवरी 17, 2025 by Neelam Singh
सारांश
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स के जरिए दावा किया जा रहा है कि रश्मिका मंदाना की सेहत बहुत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो अस्पताल की है। जब हमने इसकी तथ्य जाँच कि तब पाया कि दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स के जरिए दावा किया जा रहा है कि रश्मिका मंदाना की सेहत बहुत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो अस्पताल की है।
तथ्य जाँच
रश्मिका मंदाना कौन हैं?
रश्मिका मंदाना भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने साल 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा है। इस फिल्म में रश्मिका ने सान्वी जोसेफ का किरदार निभाया था। वे इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
क्या रश्मिका मंदाना को चोट लगी है?
नहीं। फिलहाल रश्मिका मंदाना ने अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद के घायल या चोटिल होने की कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की है। हालांकि एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर 11 जनवरी 2025 की है, जिसमें उन्होंने अपने घायल पैरों के साथ एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपने घायल पैर की तस्वीरें साझा करते हुए बताया है कि जिम में उन्हें चोट लग गई थी। हालांकि इसके बाद से उन्होंने कई ताज़ा तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वे बिल्कुल ठीक दिखाई दे रही हैं।
इसके साथ ही हमने दावाकर्ता द्वारा जारी की गई तस्वीर को Sight Engine के जरिए सर्च किया, जिसमें हमे पता चला कि तस्वीर को AI एवं Deepfake के जरिए बनाया गया है। इसकी तस्वीर नीचे संलग्न है-
क्या दावाकर्ता द्वारा दी गई जानकारी में सच्चाई है?
नहीं। इस दावे की जाँच के लिए हमने गुगल रिवर्स सर्च किया, जिसमें हमें एक पोस्ट मिली, जो निकी चैपमैन (Nicki Chapman) की है। निकी चैपमैन मैजिक पर एक टीवी प्रस्तुतकर्ता प्रसारक हैं और ITV पर पॉपस्टार और पॉप आइडल में जज के रूप में आने के बाद वे मशहूर हुई हैं। निकी कई लाइफस्टाइल शो प्रस्तुत करती हैं, जिनमें एस्केप टू द कंट्री, वांटेड डाउन अंडर और आरएचएस चेल्सी फ्लावर शो शामिल हैं।
जब हमने उनके फेसबुक अकाउंट को सर्च किया तब हमें एक तस्वीर मिली, जो रश्मिका मंदाना के अस्पताल में भर्ती हुई तस्वीर से मेल खाती नजर आईं। देखा जाए, तो रश्मिका मंदाना की तस्वीर को AI की मदद से तैयार किया गया है, जिसमें निकी चैपमेन की तस्वीर की मदद ली गई है। आप इन दोनों के बीच के अंतर और समानता को स्क्रीन शॉट के जरिए देख सकते हैं।
क्या है तस्वीर में मौजूद बाकी लोगों की सच्चाई?
इस पोस्ट में दी गई तस्वीर में विजय देवरगोंड़ा और अल्लू अर्जुन भी मौजूद हैं। जब हमने गुगल लेंस की मदद से तस्वीरों को एक-एक करके गुगल सर्च किया तब हमें पता चला कि तस्वीर में अल्लू अर्जुन और विजय देवरगोंड़ा की तस्वीर को महेश बाबू के पिता, तेलुगु के दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता कृष्णा के अंतिम संस्कार से ली गई है।
दावाकर्ता की फेसबुक प्रोफाइल से हमें क्या मिला?
जब हमने दावाकर्ता की फेसबुक प्रोफाइल की जाँच की, तब पता चला कि दावाकर्ता ने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो भ्रामक हैं और AI की मदद से बनाई गई हैं। दावाकर्ता का नाम काजल कुमारी है। उनके पेज पर 52K लाइक हैं और 746K फॉलोवर्स हैं।
दावाकर्ता ने विभिन्न मश्हूर हस्तियों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। आमतौर पर लोग इस तरह की तस्वीरें इसलिए पोस्ट करते हैं क्योंकि उन्हें कम समय में अच्छे फॉलोवर्स की संख्या चाहिए होती है। लोग इन मश्हूर हस्तियों को फॉलो करते हैं, जिस कारण भ्रम में आकर और संवेदना के कारण वे इस तरह के पेज को लाइक और फॉलो करना शुरू कर देते हैं।
अतः उपरोक्त तथ्यों एवं तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि ये दावा बिल्कुल गलत है। इसे केवल स्वयं के हित को देखते हुए और सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए किया गया है।
हमने पहले भी इस तरह के दावों की जाँच की है- क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह अपनी ख़राब सेहत के कारण अस्पताल में हैं एवं महाकुंभ में कैंसर का चमत्कारी इलाज किया जा रहा है.
|