schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Elections 2022
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे जाटों के घर से लस्सी मांगकर लाते थे।
अनारकली ऑफ आरा फिल्म के निर्देशक अविनाश दास ने वायरल तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “तब भी जाटों को किसान आंदोलन के दौरान सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया? चुनाव आया, तो लस्सी याद आ गयी? भाई जी, अभी छट्ठी का दूध भी याद आएगा!”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
(उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव लिंक)
वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य हिम्मत सिंह गुर्जर ने वायरल तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “जाट भाइयों सावधान रई, सीकला, बिलौना को छुपाकर रखना..कहीं मोदी जी इनको ले जाकर ये कह दे कि ये सब मैंने आविष्कार किया था..क्योंकि जाटों से BJP का रिश्ता 650 साल पुराना हैं..”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
(उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।)
वहीं फेसबुक पर एक पेज ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैंने जाटों के घर से लस्सी मांगकर पी- मोदी”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दल जाट वोट अपने पाले में करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। जहां एक ओर सपा-रालोद गठबंधन जाटों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है तो वहीं, बीजेपी भी जाट वोटरों को साधने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने डोर-टू-डोर प्रचार की शुरुआत पश्चिमी यूपी के शामली जिले से की थी। आजतक द्वारा प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लगभग डेढ़ साल तक चले किसान आंदोलन के कारण ऐसा अंदेशा है कि जाट वोटर भाजपा से छिटक सकते हैं। इन वोटरों को मनाने के लिए अमित शाह ने पिछले दिनों सौ से अधिक जाट नेताओं से मुलाकत कर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे जाटों के घर से लस्सी मांगकर लाते थे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे जाटों के घर से लस्सी मांगकर लाते थे, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर में INDIA TV चैनल का लोगो नजर आया।
वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान INDIA TV के यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें INDIA TV द्वारा 28 जनवरी 2022 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने 28 जनवरी को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित किया। रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा, “मैं भी आप ही की तरह एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूं। मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, आज देश के प्रति मेरी जिम्मेदारियों के निर्वहन में उस ट्रेनिंग से ताकत मिली।” इस दौरान पीएम ने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि वे जाटोंं के घर से लस्सी मांगकर लाते थे। वीडियो में 2 मिनट सात सेकेंड से सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर को देखा जा सकता है।
हमने वायरल तस्वीर और INDIA TV के यूट्यूब चैनल पर मौजूद तस्वीर का तुलनात्मक विश्लेषण किया। इस दौरान दोनों तस्वीरों में INDIA TV का लोगो एक समान है। दोनों तस्वीरों में स्क्रीन पर खबर फ्लैश किए जाने की टाइमिंग का समय दोपहर एक बजकर पांच मिनट है। दोनों तस्वीरों में पीएम मोदी एक ही मुद्रा में एक जैसा पोशाक पहने हुए हैं।
Newschecker ने अपनी पड़ताल के दौरान India Tv की रिस्पॉन्स टीम से संपर्क किया। इस दौरान India TV की रिस्पॉन्स टीम ने हमें बताया, “India TV के नाम पर वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है। हमारा फॉन्ट साइज अलग होता है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का फॉन्ट अलग है।”
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे जाटों के घर से लस्सी मांगकर लाते थे, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है। पीएम मोदी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया।
INDIA TV Response Team
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 30, 2025
Komal Singh
January 9, 2025
Komal Singh
November 19, 2024
|