schema:text
| - Fact Check: UP कांग्रेस के स्थानीय नेता हरीश मिश्रा का वीडियो बीजेपी के काल्पनिक विधायक अनिल उपाध्याय के नाम से वायरल
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jan 15, 2020 at 04:49 PM
- Updated: Aug 30, 2020 at 07:52 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कथित विधायक अनिल उपाध्याय का है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। जिस वीडियो को बीजेपी के विधायक अनिल उपाध्याय का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस के स्थानीय नेता हरीश मिश्रा हैं। हरीश मिश्रा का वीडियो इससे पहले भी गलत दावे के साथ वायरल हो चुका है, जिसकी पड़ताल को विश्वास न्यूज पर पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल
फेसबुक यूजर अलिशा सैफी (Alisha Saifi) ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”B.j.p. विधायक अनिल उपाध्याय की इस हरकत पर क्या कहेगे मोदी जी, इन video को इतना वायरल करो की ये पूरा हिन्दुस्तान देख सके. संविधान की धज्जिया उडाने वाले मुस्लिम नहीं ये RSS की party हैं यानि BJP हैं. आज तक मुस्लिम ने कोई काम संविधान के खिलाफ नहीं किया।”
(वायरल फेसबुक पोस्ट का आर्काइव लिंक)
जिस वीडियो को बीजेपी विधायक अनिल उपाध्याय के नाम से वायरल किया जा रहा है, उसमें नजर आ रहे व्यक्ति हरीश मिश्रा हैं, जो कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रेसिडेंट रहे हैं।
वीडियो में वह बीजेपी की सरकार पर तंज मारते हुए कह रहे हैं, ”अमित शाह के खिलाफ कोई माई का लाल है इस देश में जो बोल देगा। कोई ऐसा पत्रकार बताओ, किसी को हिम्मत है, जो JNU, जामिया और BHU में छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज कर जेल में भरने का काम किया गया है, पर सवाल कर दें। नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो कोई बोलेगा, तो अभी तो कॉलेज में घुस कर मारे हैं…कोई कुछ कर पाया है। बहुत ज्यादा बोलोगे तो घर में घुस कर मारेंगे और जान से भी खत्म कर देंगे। कोई माई का लाल रोकने वाला नहीं है। हमें कौन रोकेगा….।”
वायरल वीडियो में हरीश मिश्रा स्थानीय चैनल ‘टाइम्स ऑफ टुडे’ के संवाददाता से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर 7 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था।
इस वीडियो को ‘टाइम्स ऑफ टुडे’ की फेसबुक प्रोफाइल पर भी देखा जा सकता है। वीडियो के विवरण में लिखा हुआ है, ‘बनारस वाले मिश्रा जी ने चेताया, मोदी-शाह के विरोध में बोला तो…।’
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की वेबसाइट पर अपलोड की गई सूची में हरीश्र मिश्रा का नाम शामिल है।
हरीश मिश्रा ने बताया, ‘मैं कांग्रेस से जुड़ा रहा हूं और बीजेपी से मेरा कोई संबंध नहीं रहा है।’ उन्होंने बताया कि वह बीजेपी की सरकार में छात्रों पर बढ़ रहे अत्याचारों का जिक्र कर रहे थे। मिश्रा ने बताया, ‘लोग उन्हें बनारस वाले मिश्रा जी के नाम से बुलाते हैं और वह लगातार जनहित के मुद्दों को उठाते रहते हैं।’
पोस्ट में अनिल उपाध्याय नाम के बीजेपी विधायक का जिक्र किया गया है। वास्तव में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनिल उपाध्याय एक काल्पनिक पात्र है, जो समय-समय पर अलग-अलग दलों के विधायक के कथित कारनामों के दावे के साथ वायरल होते रहता है। अनिल उपाध्याय के नाम से वायरल हुए वीडियो और फोटो की पड़ताल की विस्तृत रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
- Claim Review : बीजेपी विधायक अनिल उपाध्याय की इस हरकत पर क्या कहेंगे मोदी जी
- Claimed By : FB User-Alisha Saifi
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|