सोशल मीडिया पर ABP न्यूज के लोगो के साथ कुछ पोस्ट शेयर हो रहे हैं. इसमें हिंदू महिलाओं और मुस्लिम पुरुषों को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी हैं.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह सभी पोस्ट फर्जी हैं और ABP न्यूज का इससे कोई संबंध नहीं है.
इनमें से कुछ कार्ड AI की मदद से बनाए गए हैं और कुछ कार्ड्स में एक्टर्स की तस्वीरों या वीडियो के सीन का इस्तेमाल किया गया है.
ABP न्यूज ने भी इन कार्ड्स को फर्जी बताते हुए स्पष्ट किया है कि ये उनकी तरफ से जारी नहीं हुए.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इन कार्डस पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमें ABP न्यूज की यह खबर दिखी जिसमें उन्होंने इन कार्ड्स को फर्जी बताया था.
हमें ABP न्यूज के आधिकारिक फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इन कार्ड्स से जुड़ी पोस्ट दिखीं, जिनमें इन कार्ड्स को पूरी तरह से फर्जी बताया गया था.
एक अन्य कार्ड जिसे ABPLIVE के लोगो के साथ शेयर किया गया है यह ना सिर्फ फर्जी है बल्कि इसमें गेमर और आर्टिस्ट तनु रावत और अर्मीन नावाज की तस्वीर शामिल की गई है.
तन्नू रावत अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपने और अर्मीन नावाज के बीच के रिश्ते का खंडन कर चुकी हैं, उन्होंने बताया था कि अर्मीन और वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
हमने Global News की आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक किया, वहां भी हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली.
निष्कर्ष: मुस्लिम पुरुषों और हिंदू महिलाओं को लेकर ABP LIVE के लोगो के साथ शेयर हो रहे पोस्ट फर्जी हैं
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)