About: http://data.cimple.eu/claim-review/e3d6cb6014deead3ed21ac5e65b99e0909a625957f422161216de35b     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • Fact Check: UPPSC के पीसीएस-जे 2018 के सफल अभ्यर्थियों की अधूरी लिस्ट भ्रामक दावे से वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यूपीपीएससी के पीसीएस-जे का रिजल्ट 2018 का है। वायरल लिस्ट अधूरी है। इसे शेयर कर भ्रामक दावा किया जा रहा है। - By: Sharad Prakash Asthana - Published: Aug 4, 2023 at 04:18 PM नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के पीसीएस-जे (PCS-J) परीक्षा के नाम से अभ्यर्थियों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें रैंक के साथ सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों के नाम देखे जा सकते हैं। इसे शेयर कर कुछ यूजर्स एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों पर निशाना साधते हुए भड़काऊ बातें लिख रहे हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल सूची यूपीपीएससी के पीसीएस-जे 2018 के परिणाम में सफल हुए अभ्यर्थियों की है। इसमें अन्य वर्गों के परीक्षार्थियों के नाम नहीं दिए गए हैं। जुलाई 2019 में घोषित परिणाम में 306 अनारक्षित, 164 अन्य पिछड़ा वर्ग, 128 अनुसूचित जाति और 12 अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थी पास हुए थे। सोशल मीडिया पर पीसीएस-जे 2018 रिजल्ट को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। क्या है वायरल पोस्ट विश्वास न्यूज के वॉट्सऐप टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस सूची को भेजकर इनकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है। फेसबुक यूजर ‘अंकित पासवान‘ (आर्काइव लिंक) ने 28 जुलाई को पोस्ट किया, “ध्यान से पढ़ें उत्तर प्रदेश सिविल जज परीक्षा (पी०सी०एस० जे) का परिणाम रैंक सहित सूची पर जरा गौर करें. ओबीसी, एससी, एसटी वालों आंखें फाड़ कर पढ़ो…. 1.आकांक्षा तिवारी रैंक 1 2.प्रतीक त्रिपाठी रैंक 3 3.मीता पांडेय रैंक 7 4.अनीमा मिश्रा रैंक 13 5.सौरभ शुक्ला रैंक 16 6.प्रशांत शुक्ला रैंक 17 7.सौरभ पांडे रैंक 20 8.ज्योत्सना राय रैंक 21 9.रीचा शुक्ला रैंक 24 10.रूचि कौशिक रैंक 27 11.सौम्य भारद्वाज रैंक 30 12.सौम्य मिश्रा रैंक 34 13.वरूण कौशिक रैंक 37 14.देवप्रिय सारस्वत रैंक 38 15.सोनाली मिश्रा रैंक 40 16.शिप्रा दुबे रैंक 42 17.सुप्रिया शर्मा रैंक 43 18.शिवम द्विवेदी रैंक 45 19.अक्षिता मिश्रा रैंक 46 20.राजीव रंजन मिश्रा रैंक 56 21.मोनिका मिश्रा रैंक 57 22.सुधा शर्मा रैंक 61 23.सौरभ ओझा रैंक 63 24.आस्था मिश्रा रैंक 65 25.श्रुति त्रिपाठी रैंक 68 26.रजत शुक्ला रैंक 70 27.रवि पांडेय 76 28.आयुषि चतुर्वेदी 77 29.अश्विनी कुमार उपाध्याय रैंक 84 30.प्रद्युमन कुमार मिश्रा 87 31.प्रफुल्ल उपाध्याय 98 32.सौम्य मिश्रा 105 33.निहारिका पांडेय 110 34.अभिषेक त्रिपाठी 118 35.ममता दुबे 119 35.रिचा अवस्थी 122 36.शुभम द्विवेदी 123 37.चन्द्र प्रकाश तिवारी 128 38.श्वेता तिवारी 130 39.पंकज पांडेय 135 40.देवेश त्रिपाठी 137 41.गौरव द्विवेदी 138 42.ईशा त्रिपाठी 139 43.श्वेता त्रिपाठी 148 44.सौम्य द्विवेदी 151 45.प्रत्युष आनंद मिश्रा 152 46.सत्यप्रकाश नारायण 47.तिवारी. 154 48.अमन शुक्ला 164 49.दीक्षा त्रिपाठी 177 50.तुषार शर्मा 178 51.रिषभ चतुर्वेदी 180 52.आयुषि पांडेय 181 53.अंबुज मिश्रा 182 54.रागिनी मिश्रा 184 55.सौम्य पांडेय 189 56.साक्षी मिश्रा 191 57.वसुंधरा शर्मा 192 58.कृष्ण मोहन पांडेय 193 59.पियुष्का तिवारी 194 60.श्वेतिका उपाध्याय 202 61.प्रतिभा शुक्ला 203 62.शिवांगी त्रिपाठी 204 63.नैंसी तिवारी 206 64.शिवांगी व्यास 208 65.अमित मणि त्रिपाठी 210 66.दीक्षा त्यागी 214 67.अरूण कुमार पांडेय 217 68.समृद्धि मिश्रा 222 69.अंजलि पांडेय 225 70.प्रियल शर्मा 227 71.निधि पांडेय 231 72.प्रियंका शर्मा 235 73.प्रभात कुमार दुबे 236 74.यशा शर्मा 240 75.सृष्टि त्रिपाठी 242 76.अंबेश कुमार पांडेय 243 77.सोनल उपाध्याय 244 78.सारांश शर्मा 248 79.अजीत कुमार मिश्रा 250 80.सृष्टि पांडेय 255 81.प्रज्ञा पाराशर 258 82.अभिषेक शर्मा 262 83.मंजूला मिश्रा 268 84.शिवम वशिष्ठ 274 85.व्योमा गौर 276 86.उत्कर्ष बर्थवाल 279 87.शालिनी त्यागी 283 88.नंदनी उपाध्याय 287 89.रोहिनी उपाध्याय 289 90.सोनम शर्मा 338 91.नंदनी अग्निहोत्री 371 92.दुष्यिंत कुमार शर्मा 382 93.भावना शर्मा 390 94.आयुषी गोस्वामी 462 95.विशाल शर्मा 485 96.आवंतिका त्रिपाठी 512 97.आशुतोष मणि 527 98.शिवेन्द्र शर्मा 590 99.सौरभी पाठक 591 100.अभिषेक कुमार पांडेय 594 101.अभिनव देवेश शुक्ल 595 102.संगीता गौर 596 नोट :- लेकिन ST, SC, OBC वालों तुम्हें इन सब चीजों से क्या लेना । तुम्हारे कंधों पर तो धर्म बचाने की जिम्मेवारी है तू कट्टरता से अपना धर्म निभाते जाओ और घंटा बजाते रहो…. /! हिन्दू खतरे में है बजाते रहो घंटा” पड़ताल वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले सूची को ध्यान से देखा। इसमें केवल जनरल कैटेगरी के परीक्षार्थियों की रैंक व नाम दिए गए हैं। मतलब यह लिस्ट अधूरी है। इसके बाद कीवर्ड से गूगल पर इस बारे में सर्च किया। दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर चार साल पहले इस बारे में खबर छपी है। इसके अनुसार, “उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएसजे-2018 को रिजल्ट घोषित कर दिया है। गोंडा की आकांक्षा ने टॉप किया है, जबकि नैनीताल के हरिहर गुप्ता दूसरे स्थान और आजमगढ़ के प्रतीक तिवारी तीसरे स्थान पर रहे हैं। 610 रिक्तियों के लिए 610 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनमें 306 सामान्य, 164 ओबीसी, 128 एसएसी और 12 एसटी परीक्षार्थी पास हुए हैं। 22 जुलाई 2019 को हिन्दुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर भी इस बारे में खबर छपी है। इसमें लिखा है कि यूपीपीएसएसी ने पीसीएस-जे 2018 को रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 610 रिक्तियों के लिए हुई थी। इसका प्रीलिम एग्जाम 16 दिसंबर 2018 को हुआ था, जिसमें 64691 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 5 जनवरी को आए प्रीलिम के रिजल्ट में 6041 मुख्य परीक्षा के लिए पास हुए थे। 30 व 31 जनवरी और 1 फरवरी 2019 को मुख्य परीक्षा का अयोजन हुआ था। इसमें 5795 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 1847 अभ्यर्थी साक्षात्कार तक पहुंचने में सफल हुए थे। 21 जून से 17 जुलाई 2019 को हुए इंटरव्यू में 610 अभ्यर्थी पास हुए हैं। खबर में हमें चयनित अभ्यर्थियों की पूरी सची और लोक सेवा आयोग का नोटिस भी मिला। चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट में सभी वर्गों के नाम और रैंक देखी जा सकती है। वहीं, नोटिस में लिखा है कि परीक्षा में 610 रिक्तियों के सापेक्ष 610 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें 306 रिक्तियां अनारक्षित, 164 ओबीसी, 128 एससी और 12 एसटी के लिए थी। रिजल्ट में 306 जनरल, 164 ओबीसी, 128 एससी और 12 एसटी अभ्यर्थी पास हुए हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने मेरठ में पीसीएस-जे की तैयारी कराने वाले अमात्य कोचिंग के डायरेक्टर राजेश भारती से संपर्क किया। उनका कहना है, “यह पीसीएस-जे 2018 के रिजल्ट की सूची है। इसमें सभी वर्गों के नाम नहीं हैं। यह अधूरी है। पूरी सूची में सभी अभ्यर्थियों के नाम हैं, जिसमें सामान्य, ओबीसी, एसी और एसटी श्रेणी के परीक्षार्थी शामिल हैं।“ अंत में हमने पीसीएएस-जे के रिजल्ट की अधूरी लिस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह हरियाणा में रहते हैं और उनके करीब 1300 फॉलोअर्स हैं। निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यूपीपीएससी के पीसीएस-जे का रिजल्ट 2018 का है। वायरल लिस्ट अधूरी है। इसे शेयर कर भ्रामक दावा किया जा रहा है। - Claim Review : यह UPPSC के पीसीएस-जे का रिजल्ट है, जिसमें जनरल वर्ग के परीक्षार्थियों के नाम हैं। - Claimed By : FB User- Ankit Paswan - Fact Check : भ्रामक पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 11 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software