schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री बदलने की बात पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा ज्वाइन करने की धमकी दी गई.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सूबे में विधानसभा चुनाव सात चरणों में कराये जायेंगे. पहले चरण का मतदान 10 फ़रवरी को होगा तथा आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव आयोग ने मतगणना तथा परिणामों की घोषणा के लिए 10 मार्च का दिन चुना है.
राज्य में चुनावों की घोषणा होते ही सूबे का सियासी पारा चढ़ चुका है. सत्तारूढ़ भाजपा तथा प्रमुख विपक्षी दल सपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के संबंध में विचार विमर्श शुरू होते ही विधायक बनने का सपना देखने वाले नेताओं में भी बेचैनी मची हुई है. टिकट काटने के डर से या असंतुष्टि के कारण हर दिन नेताओं के एक दल से दूसरे दल में जाने की खबरें सुनने को मिल रही हैं.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री बदलने की बात पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा ज्वाइन करने की धमकी दी गई.
Newschecker के कई पाठकों ने हमारे आधिकारिक WhatsApp हेल्पलाइन नंबर (9999499044) पर भी वायरल दावे का सच जानने का अनुरोध किया था.
अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री बदलने की बात पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा ज्वाइन करने की धमकी देने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस प्रक्रिया में हमें कुछ और दावों के अलावा कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई.
बता दें कि वायरल तस्वीर को Vaibhav Baliyan नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा 11 जनवरी, 2022 को 11:11 PM पर शेयर किया गया था.
वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने K News की वेबसाइट, उनके ट्विटर, फेसबुक तथा यूट्यूब पेजों को खंगाला, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हमें ऐसी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके.
वायरल तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने K News के रेजिडेंट एडिटर मनीष पांडेय से संपर्क किया. हमसे बातचीत में वायरल तस्वीर को फोटोशॉप बताते हुए मनीष पांडेय ने जानकारी दी कि K News ने इस तरह की कोई खबर नही चलाई है.
अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री बदलने की बात पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा ज्वाइन करने की धमकी देने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस दावे की पुष्टि के लिए, हमने सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार रहीस सिंह से संपर्क किया. रहीश सिंह ने दोनों नेताओं के बीच इस तरह की किसी बातचीत को नकारते हुए Newschecker को बताया कि “मुख्यमंत्री योगी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. यह दावा पूरी तरह से फर्जी है.”
Newschecker द्वारा वायरल तस्वीर तथा K News के एक वीडियो के दृश्य के बीच तुलनात्मक अध्ययन करने पर यह बात साफ हो जाती है वायरल तस्वीर एडिटेड है.
K News ने वायरल दावे को गलत बताते हुए एक ट्वीट किया है. चैनल ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि वायरल खबर से संस्था का कोई सरोकार नहीं है. K News ने इस मामले में चैनल की छवि को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी बात कही है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री बदलने की बात पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा ज्वाइन करने की धमकी देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है.
Manish Pandey, Resident Editor, K News
Analysis by Newschecker
Rahees Singh, Media Advisor, UP CM Yogi Adityanath
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 11, 2025
Runjay Kumar
January 30, 2025
Runjay Kumar
January 23, 2025
|