Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक साथ काम कर चुके मुनमुन दत्ता और भव्य गांधी की सगाई हुई है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक साथ काम कर चुके मुनमुन दत्ता और भव्य गांधी की सगाई के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने मुनमुन दत्ता सगाई कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि कई मीडिया संस्थानों ने मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की खबरें प्रकाशित की थी. बता दें कि मुनमुन दत्ता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता कृष्णन अय्यर का किरदार निभाती हैं, जबकि टिपेन्द्र ‘टप्पू’ जेठालाल गड़ा का किरदार साल 2008 से 2017 तक भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने, साल 2017 से 2022 तक राज अनादकट (Raj Anadkat) तथा 2017 से अब तक नितीश भलुनी (Nitish Bhaluni) नामक अभिनेताओं ने निभाया है. बता दें कि यह तस्वीर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 75वें एपिसोड से ली गई है और उस वक्त टप्पू का किरदार भव्य गांधी निभा रहे थे, ना कि राज अनादकट.
इसके बाद हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या सच में मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई हुई है. इसके लिए हमने दोनों अभिनेताओं के सोशल मीडिया पेजों को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें दोनों अभिनेताओं के इंस्टाग्राम पेजों पर शेयर की गई स्टोरीज प्राप्त हुई, जिनमें दोनों ने ही सगाई की इस खबर का खंडन किया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक साथ काम कर चुके मुनमुन दत्ता और भव्य गांधी की सगाई के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में कई मीडिया संस्थानों ने मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की खबरें प्रकाशित की थीं, जिसे दोनों अभिनेताओं ने बाद में गलत भी बताया. वायरल तस्वीर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 75वें एपिसोड से ली गई है और उस वक्त टप्पू का किरदार भव्य गांधी निभा रहे थे, ना कि राज अनादकट.
Our Sources
Instagram stories shared by Munmun Dutta and Raj Anadkat
YouTube video shared by Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah on 16 December 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z