schema:text
| - Fact Check: क्रिकेट खिलाड़ियों को पानी पिलाते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की यह तस्वीर 2019 की है
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को पानी पिलाते स्कॉट मॉरिसन की यह तस्वीर 2019 की है, जब वे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री थे, फिलहाल वे PM नहीं हैं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Dec 3, 2024 at 05:35 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों को पानी पिलाते देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हैं, जो क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए फील्ड पर पानी लेकर आए हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में इस दावे को भ्रामक पाया। स्कॉट मॉरिसन की यह तस्वीर 2019 की है, जब वे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री थे, फिलहाल वे PM नहीं हैं।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Alessia Gradys’ ने 2 दिसंबर 2024 को वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “ऑस्ट्रेलिया के PM ने खिलाड़ियों को ख़ुद पिलाया पानी। इस क्रिकेट प्रेम पर तारीफ तो बनती है।”
पड़ताल
वायरल तस्वीर की जांच करने के लिए हमने सबसे पहले इसे रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह तस्वीर कई न्यूज रिपोर्ट्स में 2019 में अपलोड मिली। 25 अक्टूबर 2019 की दैनिक जागरण की खबर के अनुसार, “श्रीलंका की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। यहां मनुकार ओवल मैदान पर लंकाई टीम प्रैक्टिस मैच के तौर पर अपना एक मैच प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ खेल रही थी। इस टी-20 मुकाबले में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन वाटर ब्वॉय बने नजर आए। मॉरिसन को उनकी टीम के ही खिलाड़ियों समेत दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने देखा तो सब हैरान रह गए। टीवी कैमरे और खेल प्रेजेंटर भी हैरान थे कि किसी देश के प्रधानमंत्री अपने ही खिलाडि़यों के लिए ड्रिंक्स मैदान पर लेकर दौड़ते-दौड़ते आ रहे हैं।”
तत्कालीन प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के इस काम को लेकर कई पुरानी खबरें अक्टूबर 2019 में पब्लिश मिलीं।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में 2022 में हुए चुनावों में स्कॉट मॉरिसन के हाथ से सत्ता निकल गयी थी और एंथनी अल्बानीज नए प्रधानमंत्री बने थे।
वायरल तस्वीर को लेकर हमने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से बात की। उन्होंने बताया, “ ये बात सही है कि एक मैच में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन अपनी टीम के लिए फील्ड पर पानी लेकर पहुंचे थे, मगर यह बात 2019 की है। वे फिलहाल प्रधानमंत्री नहीं हैं।”
वायरल पोस्ट को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर Alessia Grady के 11000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को पानी पिलाते स्कॉट मॉरिसन की यह तस्वीर 2019 की है, जब वे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री थे, फिलहाल वे PM नहीं हैं।
- Claim Review : यह ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हैं, जो क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए फील्ड पर पानी लेकर आए हैं।
- Claimed By : Facebook user Alessia Gradys
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|