Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Crime
क्लेम
हिमाचल प्रदेश: 8 महीने की गर्भवती गाय के मुंह में पटाखा रखकर फोड़ दिया है, लेकिन गाय ‘माँ’ के दर्द की News नही बन सकी, न ही किसी औलाद को गुस्सा आया, न किसी जीव प्रेमी ने संवेदना व्यक्त की, क्योंकि जिस प्रदेश में यह अमानवीय कृत्य हुआ है, वहां भाजपा सरकार है!!!
केरल में गर्भवती हथिनी की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि हिमाचल प्रदेश में कथित रूप से एक गाय के मुंह में विस्फोटक रखने से वह बुरी तरह घायल हो गई। गाय की एक तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि वह हिमाचल प्रदेश के विलासपुर की है। तस्वीर बेहद भयावह है। तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि गाय का चेहरा बुरी तरह से फटा हुआ है और उसके जबड़े से खून और मांस टपक रहा है।
दावे को ट्विटर सहित फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।
फैक्ट चेक:
केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कई सन्देश वायरल होते देखे गए। हथिनी की मौत के बाद हिमाचल प्रदेश से गर्भवती गाय के घायल होने की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया। हिमाचल प्रदेश में गाय कैसे घायल हुई थी इसकी जानकारी जुटाने के लिए कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर कई ख़बरों के लिंक सामने आये। मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद पता चला कि वाकई हिमाचल के बिलासपुर में एक गर्भवती गाय के मुंह में विस्फोटक रखने से वह घायल हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाय को चारे के साथ विस्फोटक खिलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद इतना तो तय हो गया की हिमाचल प्रदेश में गाय को विस्फोटक पदार्थ खिलाया गया था। अब बारी थी गाय की उस तस्वीर का सच जानने की जो इस समय कई दावों के साथ सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर वायरल हो रही है। वायरल हो रही गाय की तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज की मदद से खोजने पर कई ख़बरों के लिंक सामने आये। IB टाइम्स की एक खबर में भी गाय के उसी चित्र को अटैच किया गया है जो सोशल मीडिया में वायरल है।
IB टाइम्स की खबर का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
खोज के दौरान पता चला की कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल तस्वीर को साल 2015 में भी शेयर किया था।
आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है
Change.org ने भी वायरल तस्वीर को अपने लेख में करीब 5 साल पहले अपलोड किया था।
करीब 5 साल पहले राजस्थान के रायपुर में एक गाय के साथ हुई बर्बरता की खबर को कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने के दौरान हमें पत्रिका का एक लेख प्राप्त हुआ। इस लेख में दीवार के साथ खड़ी हुई गाय को देखा जा सकता है। खबर में बताया गया है कि कचरे के ढेर में विस्फोट होने से गाय का जबड़ा फट गया था।
लेख का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स को बारीकी से पढ़ने के बाद पता चला कि हिमाचल प्रदेश में गर्भवती गाय को विस्फोटक खिलाने के चलते वह जख्मी हो गई थी। लेकिन जो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है वह 5 साल पुरानी है।
Tools Used
Google Search
Twitter Advanced Search
Facebook Search
Result- Misplaced Context/Old Image