सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Kumar Choubey) का रोते हुए एक वीडियो वायरल वायरल हो रहा है.
दावा: यूजर्स वीडियो के कैप्शन में लिख रहे हैं, "केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बिहार के बक्सर से टिकट कट जाने के बाद एक कार्यक्रम में फूट फूट कर रो पड़े."
क्या यह दावा सही है?: नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो 2023 का है और इसमें अश्विनी चौबे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच अचानक बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर सुनकर रो पड़े थे.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: यह वीडियो देखने के बाद हमने गूगल पर इससे मिलते जुलते कीवर्ड सर्च किए.
हमें आजतक की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बीजेपी नेता अश्विनी चौबे का यही वीडियो दिखाया गया था.
इस रिपोर्ट का टाइटल था - "मेरे भाई को हार्टअटैक हो गया...', BJP नेता के निधन पर छलके अश्विनी चौबे के आंसू."
वीडियो की पुष्टि: यह घटना 16 जनवरी 2023 की है. हमें News24 Bihar & Jharkhand, नवभारत टाइम्स, ABPLIVE पर ये वीडियो रिपोर्ट मिली.
निष्कर्ष: अश्वनी चौबे का रोते हुए यह वीडियो 2023 का है.वह बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर सुनकर रो पड़े थे ना कि लोक सभा चुनाव का टिकट न मिलने से. वायरल पोस्ट में किये गए दावे भ्रामक है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)