schema:text
| - सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घी के कुछ डिब्बों से हथियार मिलते दिख रहे हैं.
दावा: इस पोस्ट को शेयर का दावा किया जा रहा है कि घी के डिब्बों के अंदर मुस्लिम समुदाय के लोग हथियार सप्लाई कर रहे थे.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पांच साल पुराना है.
यह वीडियो 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार की तस्करी कर रहे युवकों को गिरफ्तार किया था.
आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू और आगरा के राज बहादुर के रूप में हुई थी.
यह दोनों मध्यप्रदेश से दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की सप्लाई करने जा रहे थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस घटना से सम्बंधित कीवर्ड्स (GHEE के डिब्बों में PISTOL) इंटरनेट पर सर्च किए. हमारी सर्च में हमें Dilli Tak का यह वीडियो मिला, जिसमें वायरल क्लिप का पूरा वीडियो शामिल था.
Dilli Tak के चैनल पर इस वीडियो को 27 सितम्बर, 2019 को अपलोड किया गया था.
Dilli Tak के इस वीडियो में 3:13 मिनट पर डीसीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह ने प्रेस को संबोधित करते हुए आरोपियों के नाम जितेंद्र उर्फ जीतू और राज बहादुर बताए हैं.
जितेन्द्र को राज बहादुर के साथ 23 सितंबर 2019 को गाजीपुर रोड से गिरफ्तार किया गया था, जहां उसे एक ग्राहक को अवैध हथियार पहुंचाना था.
इसके सिवा हमें सर्च में नवभारत टाइम्स की यह रिपोर्ट मिली जिसकी हेडलाइन यह थी - "घी के डिब्बों में छिपाकर ले जा रहे थे 26 पिस्टल, अरेस्ट." इस रिपोर्ट को 27 सितम्बर, 2019 को अपलोड किया गया था.
पूछताछ के दौरान स्वीकार किया जुर्म: PTI में छपी खबर के मुताबिक डीसीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया था कि, "पूछताछ के दौरान जितेन्द्र ने बताया कि 2013 में उसने गोरमी, भिंड (मध्य प्रदेश) निवासी लिली और बक्शीपुरा, भिंड (मध्य प्रदेश) निवासी प्रहलाद से हथियार खरीदना शुरू किया और उन्हें पास के इलाके में बेचता था. "
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
|