schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
पैगंबर मोहम्मद के अपमान को लेकर चल रहे बवाल से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में हजारों की संख्या में लोग नजर आ रहे हैं जो इस्लामिक कलीमत पढ़ रहे हैं. दावा किया गया है कि यह वीडियो सऊदी अरब का है और इसमें दिख रहे लोग भारत में पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इन ट्वीट्स का आर्काइव यहां और यहां देखा जा सकता है. पैगंबर मोहम्मद वाले मामले से जोड़कर फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है.
दरअसल, हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद दिल्ली बीजेपी के पूर्व मीडिया सेल हेड नवीन जिंदल ने भी पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक भड़काऊ ट्वीट पोस्ट किया. अब दोनों के बयानों को लेकर सऊदी अरब सहित कई इस्लामिक देश अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं. बीजेपी ने अपने दोनों प्रवक्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसी मामले से जोड़कर अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वीडियो के एक कीफ्रेम को Yandex पर रिवर्स सर्च करने पर हमें Althawranews नाम की एक वेबसाइट की खबर मिली. 9 नवंबर 2019 को प्रकाशित हुई इस खबर में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती एक तस्वीर मौजूद है. खबर के अनुसार, तस्वीर यमन की राजधानी साना की है, जहां पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी.
इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद गूगल सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो जैसा ही एक दूसरा वीडियो Voice of America के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां भी वीडियो नवंबर 2019 में अपलोड किया गया है और बताया गया है कि यमन में मुस्लिमों ने पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाया. यमन का इसी समय का एक वीडियो गेटी इमेजेस की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें…पाकिस्तान का डेढ़ साल पुराना वीडियो, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी वाले हालिया मामले से जोड़कर हुआ वायरल
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साबित हो जाता है कि यह वायरल वीडियो सऊदी अरब का नहीं बल्कि यमन का है और ढाई साल पुराना है. पैगंबर मोहम्मद के अपमान वाले मामले की आड़ में इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Our Sources
Report of Althawranews, published on November 9, 2019
YouTube video of Voice of America, uploaded on November 11, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 8, 2025
Komal Singh
August 20, 2024
Arjun Deodia
February 7, 2023
|