schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और मुख्तार अंसारी सगे चाचा-भतीजा हैं.
Fact
दोनों एक ही परिवार से आते हैं लेकिन सगे चाचा-भतीजा नहीं हैं. दोनों दूर के रिश्तेदार हैं.
अतीक अहमद के मामले के बीच यूपी के एक अन्य गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी भी चर्चा में आ गए हैं. खबरों के अनुसार, यूपी के बांदा जेल में बंद अंसारी के मामले की सुनवाई 29 अप्रैल को रखी गई है. यूपी की मऊ विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी 15 साल से जेल में हैं. उन पर लगभग 60 मुकदमे दर्ज हैं.
इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और मुख्तार अंसारी सगे चाचा भतीजा हैं. फेसबुक और ट्विटर पर कैप्शन में लोग लिख रहे हैं,“कितने लोग जानते हैं कि कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व उपराष्ट्रपति “हामिद अंसारी “ और माफिया डॉन “मुख़्तार अंसारी “ सगे “चाचा -भतीजे “ हैं!”.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें मुख्तार अंसारी के परिवार को लेकर कई खबरें मिलीं. आजतक की एक खबर के अनुसार, यूपी के गाजीपुर के अंसारी परिवार का इतिहास गौरवशाली रहा है. मुख्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे और गांधीजी के करीबी माने जाते थे. वह इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर उस्मान, मुख्तार अंसारी के नाना थे. 1947 की जंग में वह शहीद हो गए थे.
इसके बाद बताया गया है कि हामिद अंसारी रिश्ते में मुख्तार अंसारी के चाचा लगते हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में भी हामिद अंसारी को मुख्तार अंसारी का एक रिश्तेदार बताया गया है. हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि हमिद और मुख्तार सगे चाचा भतीजा हैं.
इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने मुख्तार अंसारी के सगे भतीजे शोएब अंसारी से संपर्क किया. गाज़ीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से विधायक शोएब में हमें बताया कि हामिद अंसारी, मुख्तार के सगे नहीं बल्कि दूर के चाचा हैं.
नाम न बताने की शर्त पर अंसारी परिवार के एक सदस्य ने हमें हामिद और मुख्तार के रिश्ते के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि यह झूठ है कि दोनों सगे चाचा-भतीजा हैं. परिवार के सदस्य के अनुसार, हामिद अंसारी और मुख्तार अंसारी के पिता दूर के कजिन (2nd कजिन) थे. सभी एक ही कुल के हैं.
सदस्य ने बताया कि हामिद अंसारी और मुख्तार के पिता स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी के ग्रैंड नेफ्यू (भतीजे/भांजे के बच्चे) हैं. डॉक्टर अंसारी ने अपने भतीजे और भतीजियों को अपने बच्चे के तौर पर गोद लिया था. साथी ही, उनका कहना था कि इसके अलावा, डॉक्टर शौकत उल्ला शाह अंसारी (पूर्व सांसद और पूर्व राज्यपाल), एम अहमद अंसारी (पूर्व चीफ जस्टिस, केरल हाई कोर्ट), आसिफ अंसारी (जस्टिस, इलाहाबाद हाई कोर्ट) भी अंसारी परिवार का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें… दिल्ली में हुई चार साल पुरानी चेन स्नेचिंग की घटना को जयपुर का बताकर भ्रामक दावा वायरल
इस तरह हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और मुख्तार अंसारी सगे चाचा-भतीजा नहीं हैं. हालांकि, यह बात सही है कि दोनों एक ही परिवार से आते हैं.
Our Sources
News Reports of AajTak and The Indian Express
Conversation with Mukhtar Ansari Nephew Shuaib Ansari
Conversation with one of the relatives of Mukhtar Ansari
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
|