हिंदी
भजन में लीन युवक पर सिख या जैन धर्म के लोगों ने नहीं किया जानलेवा हमला
Claim
गाजीपुर में भजन गा रहे युवक को पीटने वाले किस समुदाय के थे?
“भजन गा रहे युवक की दूसरे समुदाय के युवकों में पिटाई कर दी।”
दूसरा समुदाय कौन था? सिख? जैन? @anuragkashyap72 any idea? pic.twitter.com/WBdVtmFi0A
— Shash (@pokershash) July 31, 2019
Verification
ट्विटर पर एक खबर शेयर की जा रही है जिसमें दावा किया गया है कि “गाजीपुर में भजन गा रहे युवक को दूसरे समुदाय के युवकों ने पीटा” वायरल खबर की पड़ताल के दौरान हमें अमर उजाला और पत्रिका का लेख मिला। ट्विटर पर शेयर हो रही अखबार की तस्वीर ‘पत्रिका’ की है। खबर के मुताबिक भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बलभद्र गांव में सुबह-शाम भजन बजाने से नाराज एक समुदाय के लोगों ने युवक को मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दीपक अपने घर पर सुबह- शाम सावन माह का भजन सुनने के लिए बजाता था। वहीं सामने रह रहे एक समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति करने के साथ कई बार बंद करने की चेतावनी भी दी गई, लेकिन युवक द्वारा ऐसा नहीं किया। इससे नाराज सरफुद्दीन व उसके दो बेटों ने मिलकर रविवार की शाम युवक को घर से बाहर निकाल लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संबंध में कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी गतिविधियों पर नजर बनाई गई है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
Tools Used
- Google Search
Result- Misleading
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022