वर्तमान में मुंबई, कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी वर्षा के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुये हैं और रुके पानी और भूस्खलन के कारण राज्य के कई मार्गों को बंद करना पड़ा है |
इस प्राकृतिक आपदा की पृष्ठभूमि पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहाँ एक बांध से बड़े पैमाने पर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है | इस वीडियो को फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि अति वर्षा के चलते यह वीडियो महाराष्ट्र स्थित कोयना बांध से पानी छोड़ने का है |
फैक्ट क्रेस्केंडो के पाठकों ने इस वीडियो को हमारे व्हाट्सएप फैक्टलाइन नंबर (9049053770) पर भेजकर तथ्य की जांच करने का अनुरोध किया |
अनुसंधान से पता चलता है कि….
फैक्ट क्रेसेंडो ने अनुसंधान कर पाया कि यह वीडियो चीन के एक बांध का है और इसका महाराष्ट्र स्थित कोयना बांध से कोई सम्बन्ध नहीं है |
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड वी वेरीफाई टूल की मदद से छोटे छोटे की फ्रेम्स में तोड़कर व गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से किया, इस सर्च से हमें पता चला कि यह वीडियो कई सालों से इंटरनेट पर उपलब्ध है। इस वीडियो को 2020, 2019 और 2018 में चीन में पीली नदी (Yellow River) पर बने बांध के रूप में शेयर किया गया है |
पीली नदी चीन की दूसरी सबसे लंबी नदी है | २०१८ में, पीली नदी में कई बार बाढ़ आई थी, इसी सन्दर्भ में २०१८ में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर ये बताया गया था कि यह त्रसिदी चीन स्थित पीली नदी की है |
हिटफुल द्वारा लिखे गये आर्टिकल के अनुसार चीन के हिनान प्रांत में स्थित इस बांध को Xiaolangdi बांध कहा जाता है। बांध से गाद निकालने के लिए बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा जाता है | बांध की संरचना ऐसी है कि जब इसमें से पानी छोड़ा जाता है तो इसे ऊंचाई पर फेंका जाता है और फिर वह पानी नहर में गिरकर नदी में बह जाता है।
आगे हमने पाया कि इस बांध से पानी छोड़ते हुए देखना चीन में आकर्षण का केंद्र बिंदु है। बांध से निकलने वाले पानी को देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। इस बांध को आप गूगल मैप पर देख सकते हैं। चीन में बने इस बांध से पानी छोड़ने के वीडियो को 2019 में पुणे के पास पवना बांध के रूप में भी शेयर किया गया था तब फैक्ट क्रेसेंडो मराठी ने इस पर अनुसंधान कर इसकी प्रमाणिकता अपने पाठकों तक पहुंचाई थी |
फिर कोयना बांध कैसे दिखता है?
पश्चिमी महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कोयना बांध का जलस्तर बढ़ गया है | महज चौबीस घंटे में बांध में करीब 10 टीएमसी पानी बढ़ गया | इसलिए कोयना बांध के गेट खोल दिए गए हैं और पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का 1.5 फुट का गेट पिछले हफ्ते खोला गया था, जिससे 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था और इसके चलते नदी किनारे के गांवों को इसके खतरे से आगाह किया गया था।
कोयना बांध से पानी छोड़ने का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात् हमने उपरोक्त पोस्ट के साथ हो रहे दावों को गलत पाया है | चीन में पीली नदी पर बने बांध के वीडियो को महाराष्ट्र के कोयना बांध के रूप में शेयर किया जा रहा है |
Title:चीन स्थित पीली नदी (Yellow River) पर बने बाँध से पानी छोड़ने के वीडियो को महाराष्ट्र के कोयना बांध का बता शेयर किया जा रहा है |Fact Check By: Aavya Ray
Result: False