Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर 53 सैकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो एक बस की है, बस के बाहर खड़े युवक को बस ड्राइवर मास्क पहनने के लिए बोलता है जो अपने बैग से मास्क निकालकर पहन लेता है। मास्क लगाने के बाद आदमी बस में चढ़ता है और बैग में से बंदूक निकालकर ड्राइवर के ऊपर बंदूक तान देता है। इसके बाद वह आदमी बस में से बाहर चला जाता है। दावा किया जा रहा है कि मास्क पहनने के लिए बोलने पर आदमी ने बस में चढ़कर ड्राइवर को गोली मार दी। इस वीडियो के ज़रिए अमेरिका के युवाओं की आलोचना की जा रही है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
फेसबुक पर इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
ट्विटर पर भी इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
अमेरिका की वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें Milwaukee Police के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। मिल्वौकी अमेरिका के विस्कॉन्सिन का एक शहर है। मिल्वौकी पुलिस द्वारा वायरल वीडियो को ट्वीट किया गया है।
मिल्वौकी पुलिस के ट्वीट के मुताबिक यह घटना मिल्वौकी में इसी साल 18 अगस्त, 2020 को सुबह के 7 बजकर 46 मिनट पर हुई थी। पुलिस द्वारा यह भी बताया गया है कि युवक ने पुलिस पर बंदूक तानी थी लेकिन कहीं पर भी यह नहीं बताया गया कि उस आदमी ने बस ड्राइवर को गोली मारी थी।
Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें FOX6 और cbs58 द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक बस ड्राइवर द्वारा एक आदमी को मास्क लगाने के लिए टोके जाने पर उस आदमी ने ड्राइवर पर बंदूक तान दी थी। लेकिन कहीं भी यह नहीं बताया गया है कि उस आदमी ने बस ड्राइवर पर गोली चलाई थी।
YouTube खंगालने पर हमें TMJ4 News के आधिकारिक चैनल पर 21 अगस्त 2020 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली। इस वीडियो में भी यही बताया गया है कि मास्क लगाने के लिए टोकने पर एक आदमी ने बस ड्राइवर पर बंदूक तानी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि वीडियो में नज़र आ रहे आदमी ने बस ड्राइवर को गोली नहीं मारी थी। पड़ताल में हमने पाया कि अमेरिका में एक युवक ने बस ड्राइवर पर बंदूक जरूर तानी थी लेकिन चलाई नहीं थी। लोगों को भ्रमित करने के लिए भ्रामक दावा किया जा रहा है।
Cbs58 https://www.cbs58.com/news/mpd-looks-to-identify-man-who-pointed-gun-at-mcts-bus-driver
FOX6 https://www.fox6now.com/news/recognize-him-police-seek-man-who-pointed-handgun-at-mcts-driver
YouTube https://www.youtube.com/watch?v=WKonT_Ue16k&feature=emb_title
Twitter https://twitter.com/MilwaukeePolice/status/1296528066462744577
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in