Last Updated on अगस्त 16, 2022 by Neelam Singh
सारांश
एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि 20 साल पुरानी शुगर को एक दिन में ठीक किया जा सकता है। जब हमने इस पोस्ट का फैक्ट किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
इस सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि “20 साल पुरानी शुगर से मिला आराम सिर्फ एक दिन में” मतलब 1 दिन में 20 साल पुरानी शुगर का इलाज।
तथ्य जांच
क्या है डायबिटीज?
डायबिटीज अर्थात शुगर आजीवन रहने वाली बीमारी है, जो दो प्रकार की होती है। National Institute of Diabetes and Digestive and Kidney Disease द्वारा प्रकाशित शोध के अनुसार पहला – टाइप 1 डायबिटीज और दूसरा – टाइप 2 डायबिटीज। इन दोनों के बीच का असल अंतर है कि टाइप- 1 डायबिटीज में मरीज के शरीर की रोग-प्रतिरोधक प्रणाली पेनक्रियाज की कोशिकाओं पर आक्रमण कर देती है, जिस कारण शरीर में इंसुलिन की कमी हो जाती है।
वहीं टाइप 2 डायबिटीज में पेनक्रियाज पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का निर्माण नहीं कर पाती या इंसुलिन का सही मात्रा में उपयोग नहीं कर पाती। सही मात्रा में इंसुलिन का उपयोग ना हो पाने से वे रक्त कोशिकाओं में ही रह जाते हैं और शरीर की जरुरतें पूरी नहीं हो पाती।
बदलती जीवनशैली के कारण अब डायबिटीज किसी भी उम्र में लोगों को प्रभावित कर रही है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि टाइप 2 डायबिटीज व्यस्कों या मध्यम उम्र के लोगों को ज्यादा प्रभावित करती है। सामान्य तौर पर देखा जाए तो इनके लक्षणों में ज्यादा अंतर नहीं पाया जाता। अधिक मात्रा में प्यास लगना, बार-बार मूत्र त्यागने की इच्छा होना, बार-बार भूख लगना और थकान महसूस होना इसके सामान्य लक्षण हैं।
क्या डायबिटीज की बीमारी मात्र एक दिन में ठीक हो सकती है
जैसा कि ऊपर कहा जा चुका है कि डायबिटीज आजीवन रहने वाली बीमारी है। इसे सिर्फ संतुलित खान पान, दिनचर्या व् जीवन शैली से नियंत्रित किया जा सकता है पर ठीक नहीं किया जा सकता। International Diabetes Federation (IDF) के 10वें संस्करण द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार डायबिटीज से ग्रसित लोगों की संख्या में चीन के बाद भारत का स्थान है। साल 2030 तक डायबिटीज रोगियों की कुल संख्या 643 मिलियन (11.3 प्रतिशत) और 2045 तक 783 मिलियन (12.2 प्रतिशत) होने का अनुमान है। वर्तमान में दुनिया भर में दस में से एक (10.5 प्रतिशत) वयस्क डायबिटीज के साथ जी रहा है।
पटना स्थित डायबिटीज एंड ओबिसिटी केयर सेंटर के संस्थापक डायबेटोलोजिस्ट डॉ. सुभाष कुमार से जब इस दावे के पारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया, “डायबिटीज एक दिन में ठीक नहीं हो सकती बल्कि इसे चिकित्सकों की सलाह, नियमित व संयमित खानपान द्वारा और देखरेख में नियंत्रित किया जा सकता है। जैसे – मीठे खाद्य पदार्थ का सेवन ना करें, सही समय पर अपनी दवाइयों का सेवन करें और नियमित अंतराल पर अपने डॉक्टर से परामर्श लेते रहे।”
HIIMS – Hospital & Institute of Integrated Medical Sciences के HIIMS Chandigarh (Derabassi) सेंटर पर जब हमने कॉल किया और जानना चाहा कि क्या वाकई डायबिटीज का इलाज एक दिन में हो सकता है, तब उन्होंने इस फेसबुक पर दिखाए जा रहे दावे को इंकार करते हुए कहा कि डायबिटीज को एक दिन में ठीक तो क्या कंट्रोल भी नहीं किया जा सकता।
उपरोक्त तथ्यों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह असत्य है।
THIP Media Take – HIIMS द्वारा दिखाए जा रहे वीडियो में वास्तविकता नहीं है बल्कि इसे लोगों में भ्रामकता फैलाने एवं ध्यान आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।