schema:text
| - Fact Check: गोद में बच्चा लिए पिता पर पुलिस के लाठी चलाने की घटना 2021 की है, हाल का बता कर हो रहा वायरल
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में गोद में बच्चा लिए पिता पर अंधाधुंध लाठी चलाने की घटना 2021 में हुई थी। घटना के वीडियो को लेकर वरुण गांधी समेत अन्य नेताओं ने यूपी सरकार पर निशाना साधा था और इसके बाद लाठी भांजने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया था। इसी पुरानी घटना के वीडियो को हाल का बताकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Feb 1, 2025 at 03:50 PM
- Updated: Feb 1, 2025 at 04:45 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो क्लिप को शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक पुलिस अधिकारी को बच्चा गोद में लिए शख्स पर अंधाधुंध लाठी चलाते हुए देखा जा सकता है और पिता बच्चे को चोट लग जाने की गुहार लगा रहा है। वायरल वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस की ‘गुंडागर्दी’ के दावे से वायरल किया जा रहा है। पोस्ट को शेयर किए जाने से यह प्रतीत हो रहा है कि यह हालिया घटना से संबंधित वीडियो है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर का है और इस मामले के आरोपी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, यह घटना हाल की नहीं बल्कि 2021 की है, जिसे हालिया संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का आग्रह किया है।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो में गोद में बच्चा लिए एक व्यक्ति को अंधाधुंध लाठी भांज रहे पुलिस अधिकारी से यह गुहार लगाते हुए सुना जा सकता है कि ‘बच्चे को लग जाएगी’, लेकिन इसके बावजूद पुलिसकर्मी लाठी चलाता रहता है।
वायरल वीडियो के ओरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली और सर्च में हमें यह वीडियो हिंदी न्यूज चैनल ‘Aaj Tak HD’ के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला।
11 दिसंबर 2021 को अपलोड किए गए बुलेटिन के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कानपुर देहात की घटना है।
कई अन्य रिपोर्ट्स में भी इस घटना का जिक्र है। तत्कालीन बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी इस घटना में पुलिसिया बर्बरता को लेकर सवाल उठाए थे और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके। यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े,यह बहुत कष्टदायक है।भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है। सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कानून का भय हो,पुलिस का नहीं।”
एक अन्य न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, घटना का वीडियो सामने आने के बाद “कानपुर देहात में गोद में बच्चा लिए कर्मचारी नेता को लाठियों से पीटने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया।”
हमारी पड़ताल से स्पष्ट है वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में 2021 में हुई घटना का है। वायरल वीडियो को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के कानपुर के चीफ रिपोर्टर गौरव दीक्षित से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह बेहद पुरानी घटना का वीडियो है।”
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो कानपुर देहात में 2021 में हुई घटना से संबंधित है, जिसे हालिया संदर्भ में वायरल किया जा रहा है।
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में गोद में बच्चा लिए पिता पर अंधाधुंध लाठी चलाने की घटना 2021 में हुई थी। घटना के वीडियो को लेकर वरुण गांधी समेत अन्य नेताओं ने यूपी सरकार पर निशाना साधा था और इसके बाद लाठी भांजने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया था। इसी पुरानी घटना के वीडियो को हाल का बताकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : गोद में बच्चा लिए पिता पर लाठी भांजती यूपी पुलिस की गुंडागर्दी।
- Claimed By : Tipline User
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|