schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि वरुण गांधी के बाद, अब मेनका गांधी द्वारा भी अपने ट्विटर अकाउंट से भाजपा का नाम हटा लिया गया है.
नेहरू-गांधी परिवार के दो मौजूदा सदस्य मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और उनके पुत्र वरुण गांधी (Varun Gandhi) भाजपा के टिकट पर क्रमशः सुल्तानपुर तथा पीलीभीत से सांसद हैं. विगत कुछ दिनों से वरुण गांधी ने ट्वीट कर आंदोलनरत किसानों का समर्थन किया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स का यह मानना है कि वरुण गांधी जिस तरह पार्टी लाइन से अलग हटकर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहें हैं, उससे इस बात की संभावना बनती है कि वे जल्दी ही भाजपा छोड़कर किसी अन्य दल में शामिल हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वरुण गांधी के ट्विटर बायो (Twitter Bio) को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है. कई सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि वरुण गांधी ने अपने ट्विटर बायो से भाजपा का नाम हटा लिया है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि वरुण गांधी के बाद अब मेनका गांधी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से भाजपा का नाम हटा लिया है.
वरुण गांधी के बाद अब मेनका गांधी द्वारा भी अपने ट्विटर अकाउंट से भाजपा का नाम हटा लेने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने वरुण गांधी तथा मेनका गांधी के ट्विटर अकाउंट्स का रुख किया. बता दें कि वरुण गांधी और मेनका गांधी दोनों ही नेताओं के मौजूदा ट्विटर बायो में भाजपा का कोई जिक्र नहीं है.
मेनका गांधी के ट्विटर बायो को लेकर अपनी पड़ताल के दौरान, हमें Wayback Machine नामक आर्काइव टूल की सहायता से यह जानकारी प्राप्त हुई कि मेनका गांधी के ट्विटर अकाउंट को 2016 से 2021 के बीच कुल 58 बार आर्काइव किया गया है.
गौरतलब है कि मेनका गांधी ने 2014 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था. उनके अकाउंट बनाने से लेकर अब तक मेनका गांधी के ट्विटर बायो में अब तक कई छोटे-बड़े परिवर्तन किये गए हैं, लेकिन उनके ट्विटर बायो में कभी भाजपा का नाम शामिल नहीं किया गया है, इसलिए मेनका गांधी द्वारा अपने अकाउंट से भाजपा का नाम हटाने का यह दावा भ्रामक है.
इसी प्रकार वरुण गांधी, जिन्होंने 2010 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था, उनके ट्विटर अकाउंट को अब तक कुल 63 बार आर्काइव किया गया है.
मेनका गांधी की ही तरह वरुण गांधी के ट्विटर बायो में भी कई परिवर्तन किये गए हैं. हालांकि मेनका गांधी के इतर वरुण गांधी ने पार्टी के महासचिव रहने तक तो भाजपा का नाम अपने ट्विटर बायो में शामिल किया था, लेकिन उसके बाद अपने अकाउंट में भाजपा शब्द हटा दिया था.
हमारे द्वारा SPOONBILL नामक टूल की सहायता से किये गए एक विश्लेषण के अनुसार, मेनका गांधी ने छोटे-बड़े मिलाकर अब तक कुल 7 बार अपने ट्विटर बायो में परिवर्तन किया है.
इसी प्रकार वरुण गांधी ने छोटे-बड़े मिलाकर अब तक कुल 12 बार अपने ट्विटर बायो में परिवर्तन किया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि वरुण गांधी के बाद, अब मेनका गांधी द्वारा भी अपने ट्विटर अकाउंट से भाजपा का नाम हटा लेने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है.
M Gandhi’s Twitter page
Varun Gandhi’s Twitter page
SNOOPBILL
Wayback Machine
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 10, 2024
Shaminder Singh
June 7, 2024
Saurabh Pandey
March 18, 2024
|