About: http://data.cimple.eu/claim-review/f6c32874b80c9d146fd222f7c3e52a2709b61165d5c2fa16d89ee36b     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • क्या दिल्ली पुलिस के वेश में एबीवीपी के भरत शर्मा थे? फ़ैक्ट चेक दिल्ली पुलिस ने बूम को पुष्टि की कि तस्वीर में दिखाई देने वाला शख़्स दिल्ली पुलिस के सिपाही अरविंद कुमार है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ( जेएमआईयु ) के छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के साथ जोड़ा जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने जामिल के प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की थी। तस्वीर में एक शख़्स के लिए दावा किया जा रहा है कि वह दरअसल एबीवीपी का सदस्य है, ना कि दिल्ली पुलिस का अधिकारी है। हालांकि, यह दावा ग़लत है। तस्वीर के साथ कोई तारीख मौजूद नहीं है। इस वायरल तस्वीर में एक हेलमेट और बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ सादे कपड़ों में दिखने वाले पुलिसकर्मी को दिखाते हुई लोगों ने नाराजगी जताई। उनका सवाल था कि पुलिस ने वर्दी क्यों नहीं पहनी है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने बूम को बताया कि वायरल तस्वीर में दिखाई देने वाला शख़्स पुलिस बल में एक कांस्टेबल है ना कि एबीवीपी का सदस्य है। यह स्पष्ट नहीं है कि फोटो कब और कहां ली गई थी। भारतीय सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तब वायरल हो गई जब हाल ही में पेश किए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के ख़िलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ पुलिस का टकराव हुआ। दिल्ली का जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्र आंदोलन में सबसे आगे रहे हैं। फेसबुक और ट्विटर पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि तस्वीर में दिख रहा शख़्स भरत शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय में कानून का छात्र और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छात्र संगठन, एबीवीपी का सदस्य है। पोस्ट का अर्काइव वर्शन देखने के लिए यहां क्लिक करें। ट्वीटर पर उसी भ्रामक दावे को दोहराया गया है। ट्वीट देखने के लिए यहां क्लिक करें। ABVP activist Bharat Sharma kicking peaceful protesters and inciting violence in Delhi. (2019) pic.twitter.com/mQjhTOeVP0— History of India (@RealHistoryPic) December 16, 2019 वायरल वीडियो में सादे कपड़ों में दिखाई देने वाला शख्स महिला प्रदर्शनकारियों को बना रहा है निशाना एक अन्य वीडियो में दिखाया जा रहा है कि लाल शर्ट पहने सादे कपड़ों में दिखाई देने वाला शख्स महिला प्रदर्शकारी को निशाना बना रहा है। इस वीडियो के साथ भी दावा किया जा रहा है कि वह आदमी शर्मा है, जो एबीवीपी का सदस्य है। वीडियो को शर्मा के ( अब हटाए गए )फ़ेसबुक प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किया जा रहा है। काले जैकेट में एक शख्स द्वारा एक प्रदर्शनकारी को लात से मारने का वीडियो एक व्यक्ति द्वारा प्रदर्शनकारी को लात मारने का एक चौंकाने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसके लिए भी कहा जा रहा है कि वह व्यक्ति भरत शर्मा है। इस वीडियो को सादे कपड़ों में दंगाई के खिलाफ लाठी लेकर खड़े व्यक्ति की तस्वीर और लाल शर्ट में एक महिला प्रदर्शनकारियों को मारते हुए शख्स के वीडियो के साथ जोड़ा गया है। ABVP activist Bharat Sharma kicking peaceful protesters and inciting violence in Delhi. (2019) pic.twitter.com/mQjhTOeVP0— History of India (@RealHistoryPic) December 16, 2019 फ़ैक्ट चेक गियर के साथ खड़ा शख्स दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल है। बूम ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया, जिसने पुष्टि की कि पूरी तरह से दंगा गियर में दिखाई देने वाला व्यक्ति दिल्ली पुलिस के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के साथ एक कांस्टेबल है। बूम के साथ बात करते हुए,", डीसीपी (सेंट्रल) एमओ रंधावा ने बताया कि, "यह तस्वीर दिल्ली पुलिस के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के साथ एक कांस्टेबल की है जो विरोध प्रदर्शनों के लिए सुरक्षा में तैनात था।" कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार की तस्वीर, जैसा कि दिल्ली पुलिस द्वारा पुष्टि की गई है रंधावा ने इंडिया टुडे को बताया कि दिल्ली पुलिस ने उपरोक्त फोटो में देखे गए व्यक्ति के बारे में पूछताछ की और पाया कि वह कांस्टेबल अरविंद है जिसे "जामिया प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए रविवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पास तैनात किया गया था।" उन्होंने कहा कि एएटीएस जैसी विशिष्ट इकाइयों के सदस्य "ज्यादातर अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सादे कपड़ों में आते हैं। प्रदर्शनकारी को लात से मारने का वीडियो भरत शर्मा का है बूम ने खुद शर्मा का एक ट्वीट भी पाया, जिसमें पुष्टि की गई है कि दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में एक प्रदर्शनकारी को लात मारते हुए दृश्य दिखाते वीडियो में वो ही हैं। Yes. It's me. I did it because innocent students were being attacked. Because girls were being abused. Because students were not being allowed to give Exam. You have conveniently ignored what happened before and after these 12 seconds.— Bharat Sharma (@bhaaratsharmaa) December 17, 2019 उन्होंने ट्वीटर पर यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दंगा गियर में दिखाई देने वाले या महिला प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने वाले व्यक्ति वह नहीं थे। हालांकि शर्मा ने फोन का जवाब नहीं दिया, रिपोर्ट्स बताती हैं कि शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय में कानून के छात्र हैं और "एबीपी के सक्रिय सदस्य हैं।" I have been subjected to severe mental harassment since yesterday. I will file a defamation suit against all those who have peddled this lie that I was involved in rioting disguising as a police personnel, thus defaming my organisation and me.@ABVPVoice— Bharat Sharma (@bhaaratsharmaa) December 17, 2019
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 11 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software