schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो काफी वायरल है, जिसमें किसी जलाशय से बवंडर उठते हुए दिख रहा है. वीडियो को देखने पर ऐसा लग रहा है कि जलाशय से पानी का फव्वारा कई मीटर ऊपर आसमान को छू रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी के इलाहाबाद (प्रयागराज) का है, जहां बादल को गंगा नदी से पानी खींचते हुए देखा गया.
इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
इस दावे के साथ यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर जमकर शेयर किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि प्रकृति का ऐसा अद्भुत नजारा पहली बार देखा गया है.
वायरल वीडियो के एक फ्रेम को In-Vid टूल की मदद से येंडेक्स पर रिवर्स सर्च करने पर हमें न्यूज़ वेबसाइट मुंबई मिरर की एक खबर मिली. 10 जून 2018 को प्रकाशित हुई इस खबर में वीडियो को महाराष्ट्र की पुरंदर तालुका का बताया गया है. यह तालुका पुणे जिले में आती है.
खबर के अनुसार, वीडियो पुरंदर के नजदीक स्थित नाझरे बांध का है, जिसमें 8 जून 2018 को पानी के बवंडर जैसी स्थिति बन गई थी. वीडियो वायरल हो जाने के बाद इस जगह पर सेंटर फॉर सिटीजन साइंस के अधिकारी जांच करने के लिए पहुंचे थे.
स्थानीय लोगों से इस बवंडर की तस्वीरें और अन्य जानकारी जुटाने के बाद अधिकारियों ने बताया था कि यह बवंडर लगभग 90 से 120 सेकंड के समय अवधि का था. बवंडर ने 800 से 1000 मीटर की दूरी कवर की थी. हालांकि, इस बवंडर में जान माल का नुकसान नहीं हुआ था.
इसके अलावा, इस वीडियो को लेकर उस समय हिंदुस्तान टाइम्स ने भी एक खबर प्रकाशित की थी. इस खबर में सेंटर फॉर सिटीजन साइंस के हवाले से बताया गया है कि महाराष्ट्र में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी बवंडर को आधिकारिक तौर पर दर्ज किया गया हो. मीडिया संस्था आजतक ने भी इस पानी के बवंडर पर खबर की थी.
खोजने पर हमें वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन भी मिला, जिसमें 1.25 मिनट के बाद लोग आपस में मराठी में बातचीत करते हुए सुने जा सकते हैं. इस वीडियो को 9 जून 2018 को Fresh Marathi नाम के एक फेसबुक पेज ने भी अपलोड किया था.
यह भी पढ़ें…दिल्ली में स्कूली बच्चों ने सरेआम की ‘आपत्तिजनक हरकतें’? इस वीडियो का सच कुछ और है
यहां हमारी पड़ताल में साबित हो जाता है कि चार साल पहले महाराष्ट्र के एक बांध में उठे पानी के बवंडर के वीडियो को प्रयागराज का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Our Sources
Report of Mumbai Mirror and AajTak, published on June 10, 2018
Report of Hindustan Times, published on June 11, 2018
Video uploaded by Facebook page Fresh Marathi page on June 09, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 12, 2025
Komal Singh
February 4, 2025
Komal Singh
January 31, 2025
|