schema:text
| - बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजद नेता तेजस्वी यादव की राज्य सचिवालय में मुलाकात हुई. इस मुलाकात के तीन दिन बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल होने लगी जिसमें तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की मौजूदगी में नीतीश कुमार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलते हुए देखा जा सकता है.
दोनों पार्टी सुप्रीमो के बीच हाल ही में हुई कथित मुलाकात को राष्ट्रीय राजनीति में संभावित गेम-चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि NDA सरकार नीतीश के नेतृत्व वाली JD(U) के समर्थन पर निर्भर है और RJD विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है.
खुद को स्वतंत्र पत्रकार बताने वाले X (ट्विटर) यूज़र शैलेंद्र यादव (@ShailendraA2Y) ने 5 सितंबर, 2024 को ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ये घटना “आज” हुई. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बिहार में खेला चल रहा है.” (आर्काइव)
बिहार में खेला होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं।
आज नीतिश कुमार जी और लालू यादव जी के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे।
3-4 दिन के अंदर नीतिश जी और तेजस्वी जी की ये दूसरी मुलाकात है। pic.twitter.com/jxTm83jdwN
— Shailendra Yadav (@ShailendraA2Y) September 5, 2024
X हैंडल ध्रुव राठी (पैरोडी) (@dhruvrahtee) ने भी वीडियो शेयर किया. यूज़र ने दावा किया कि ये मीटिंग 5 सितंबर को हुई थी. (आर्काइव)
Today, Nitish Kumar and Lalu Yadav met at their residences.
This is the second meeting between Nitish Kumar and Tejashwi Yadav in the last 3-4 days.
Khela Hobe 🔥 pic.twitter.com/yDkMcfyFHT
— Dhruv Rathee (Parody) (@dhruvrahtee) September 5, 2024
इसी वीडियो को यूज़र दिनेश कुमार (@DineshKumarLive) ने भी ट्वीट किया था (आर्काइव)
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो को कई कीफ़्रेम में तोड़ने के बाद, हमने रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें OTV या ओडिशा टीवी द्वारा 5 सितंबर, 2022 को अपलोड किया गया दो साल पुराना यूट्यूब वीडियो मिला जिसमें वायरल क्लिप जैसे ही दृश्य थे.
इसके अलावा, की-वर्डस सर्च से हमें न्यूज़ एजेंसी ANI (@ANI) का 5 सितंबर, 2022 का एक ट्वीट मिला. इसमें बताया गया था कि नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी.
Patna: Bihar CM Nitish Kumar met RJD chief Lalu Prasad Yadav at latter’s residence, in the presence of Deputy CM Tejashwi Yadav and Rabri Devi
Nitish Kumar will be visiting Delhi today pic.twitter.com/9ViVFiO268
— ANI (@ANI) September 5, 2022
जैसा कि पाठक देख सकते हैं, ट्वीट में दी गई तस्वीरें वायरल वीडियो के दृश्य से मेल खाती हैं. तुलना नीचे दी गई है:
हमें 5 सितंबर, 2022 की ANI की एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली जिसमें लिखा था, “पटना (बिहार) [भारत], 5 सितंबर (ANI): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पटना में उनके आवास पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी की मौजूदगी में मुलाकात की.”
कुल मिलाकर, ये साफ है कि वीडियो क्लिप हाल की नहीं है, बल्कि ये सितंबर 2022 की है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी. सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किए जा रहे दावे झूठे हैं कि ये मुलाकात हाल ही की है और इसलिए संभावित रूप से राजनितिक खेल बदलने वाली है.
6 सितंबर, 2024 को द हिंदू ने रिपोर्ट किया कि नीतीश कुमार ने फिर से राजद के साथ हाथ मिलाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने “दो बार गलती की” और अब इसे नहीं दोहराएंगे.
अंकिता महालनोबिश ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
|