Subscribe to our newsletter and get exclusive fact checking news everyweek
Thank you You are now subscribed to our newsletter
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उपखंड मजिस्ट्रेट (SDM) ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या का निधन हो गया है। उन्होंने आत्महत्या कर ली है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। आलोक मौर्या ने आत्महत्या नहीं की है। वायरल वीडियो को लाइक और व्यूज पाने के लिए बनाया गया है।
फेसबुक यूजर ‘निको हफ़मैन’ ने 28 सितंबर 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “SDM ज्योति मौर्या के पति हम सब को छोड गए |sdm jyoti maurya alok maury”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली कि आलोक मौर्या ने आत्महत्या कर ली है।
वन इंडिया की वेबसाइट पर 30 सितंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के तलाक का केस अभी कोर्ट में है। केस की सुनवाई अब 26 अक्टूबर 2023 को होनी तय हुई है। आलोक मौर्य के हाजिरी माफी की वजह से 22 सितंबर को होने वाली उनकी तलाक की सुनवाई टल गई थी। ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक मौर्य से तलाक लेने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है।”
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने एक बार फिर गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें यह वीडियो लल्लनटॉप न्यूज नेटवर्क नामक एक चैनल पर अपलोड हुआ मिला। यूट्यूब चैनल को खंगालने पर हमने पाया कि ज्योति मौर्या से संबंधित कई वीडियो बनाकर पोस्ट कर चुका है और सभी इस तरह के फेक वीडियो हैं। एक वीडियो में बताया गया है कि सीमा हैदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वीडियो में बताया गया है कि ज्योति मौर्या का निधन हो चुका है। इसी तरह के वीडियो बनाकर गलत जानकारियों के साथ शेयर किए गए हैं। चैनल को खंगालने पर हमने पाया कि यह चैनल लाइक्स और व्यूज के लिए इसी तरह के गलत वीडियो बनाता है।
हमने आलोक मौर्या से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “मुझे लेकर अक्सर इस तरह की गलत अफवाहें फैलाई जाती हैं।”
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर इस तरह की फेक पोस्ट को शेयर करता है। यूजर के 2.9 हजार फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि आलोक और ज्योति मौर्य के विवाद के बाद से ही इस तरह के सनसनी फैलाने वाले वीडियो लाइक और व्यूज पाने के गलत जानकारी के साथ शेयर किए जा रहे हैं। आलोक मौर्या ने आत्महत्या नहीं की है। वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...