schema:text
| - Fact Check: ट्रंप ने मोदी पर नहीं लगाया भारत में EVM ‘धोखाधड़ी’ के जरिए चुनाव जीतने का आरोप, वायरल दावा FAKE है
डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी पर ईवीएम 'धोखाधड़ी' के जरिए चुनाव जीतने का आरोप नहीं लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा के दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी और इस दौरान ट्रंप ने कहीं भी भारत की चुनावी प्रक्रिया और उसके नतीजों पर कोई सवाल नहीं उठाया।
By: Abhishek Parashar
-
Published: Mar 4, 2025 at 02:29 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया अमेरिकी दौरे के बाद सोशल मीडिया पर एक इन्फोग्राफिक्स को शेयर किया जा रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यह कहा कि उन्होंने भारत में ईवीएम ‘धोखाधड़ी’ के जरिए चुनाव जीता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, लेकिन उसमें उन्होंने कहीं भी यह नहीं कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईवीएम ‘धोखाधड़ी’ की मदद से चुनाव जीता है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Amit Gahlawat’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “ट्रंप ने बोला कि मोदी ने ईवीएम में चीटिंग करके चुनाव जीता है।”
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इसे समान संदर्भ में शेयर किया है।
पड़ताल
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर थे, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई थी।
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान मोदी और ट्रंप के बीच ऊर्जा से लेकर शिक्षा, व्यापार से लेकर टेक्नोलॉजी और एआई से लेकर स्पेस समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
इसके बाद दोनों नेताओं की तरफ से संयुक्त प्रेस सम्मेलन को भी आयोजित किया गया, जिसका वीडियो कई न्यूज रिपोर्ट्स में मौजूद है।
इस पूरे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहीं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ईवीएम ‘धोखाधड़ी’ के जरिए चुनाव जीतने का आरोप नहीं लगाया।
व्हाइट हाउस की तरफ से 13 फरवरी 2025 को हुए इस संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का पूरा बयान जारी किया गया है, जिसमें कहीं भी वायरल दावे का जिक्र नहीं है।
सर्च में हमें कई रिपोर्ट्स जरूर मिली, जिसमें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप की तरफ से चुनाव के लिए बैलेट पेपर का समर्थन किए जाने का जिक्र है।
ट्रंप ने 2020 के अमेरिकी चुनावों और पिछले साल भारत में हुए चुनावों में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) की तरफ से हस्तक्षेप की संभावना के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए चुनावों के लिए पेपर बैलेट का समर्थन किया था। लेकिन उन्होंने कहीं भी भारत के चुनाव की प्रक्रिया और उसके नतीजों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की थी।
वायरल वीडियो को लेकर हमने अंतरराष्ट्रीय मामलों को कवर करने वाले टीवी जर्नलिस्ट (सीनियर एडिटर) मधुरेंद्र कुमार से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की साझा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने भारत की चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम ‘धोखाधड़ी’ को लेकर कुछ नहीं कहा।
वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 21 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया फ्रांस यात्रा से संबंधित वायरल दावे की फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी पर ईवीएम ‘धोखाधड़ी’ के जरिए चुनाव जीतने का आरोप नहीं लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा के दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी और इस दौरान ट्रंप ने कहीं भी भारत की चुनावी प्रक्रिया और उसके नतीजों पर कोई सवाल नहीं उठाया।
Claim Review : डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी पर EVM धोखाधड़ी कर चुनाव जीतने का लगाया आरोप।
-
Claimed By : FB User-Amit Gahlawat
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|