schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर पर की गई सख्ती को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सड़क पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग एक लाइन में खड़े होकर तेज आवाज में अजान देते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यूपी में लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगने के बाद मुस्लिमों ने सड़क पर अजान देना शुरू कर दिया है. कुछ लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए यह भी कह रहे हैं कि लाउडस्पीकर पर अजान का विकल्प खोज लिया गया है.
इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
ट्विटर पर कई वेरीफाइड हैंडल्स से इस वीडियो को हाल ही में पोस्ट किया गया है. यूपी का बताकर ये वीडियो फेसबुक पर भी वायरल है.
दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को लेकर कुछ दिनों पहले एक आदेश जारी किया था. उन्होंने कहा था कि अब लोगों को इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि लाउडस्पीकर-माइक की आवाज परिसर से बाहर ना जाए. साथ ही, अब से यूपी में नए स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं मिलने की बात भी कही गई थी. इस आदेश के चलते यूपी में कई धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज धीमी हो गई और कुछ जगहों से ध्वनि यंत्रों को हटा भी लिया गया. इसी आदेश के मद्देनजर सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो को इन-विड टूल और कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. लेकिन यह पता चला कि वायरल वीडियो को अप्रैल 2020 में भी शेयर किया गया था.
इससे इतनी बात तो साफ हो गई कि यह वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है और इसका यूपी में लाउडस्पीकर को लेकर दिए गए आदेश से कोई लेना-देना नहीं. इसके बाद हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि यह वीडियो कहां का है.
अप्रैल 2020 में शेयर किए गए वीडियोज में से हमें एक वीडियो ऐसा मिला, जो काफी बेहतर क्वालिटी (हाई रेजोल्यूशन) का था. इस वीडियो को 7 अप्रैल 2020 को फेसबुक पर पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में एक जगह “Dr. N. RAI HOMEOPATH” लिखा एक बोर्ड दिख रहा है. बगल में एक मेडिकल स्टोर भी मौजूद है, जिसके बोर्ड को गौर से देखने पर ‘HOWRAH’ लिखा हुआ है.
गूगल सर्च करने पर पता चला कि Dr N. Rai नाम के एक होम्योपैथिक डॉक्टर का क्लीनिक हावड़ा और कोलकाता में स्थित है. गूगल पर दिए गए फोन नंबर के जरिए हमने डॉ एन राय से संपर्क किया. डॉ राय ने वीडियो देखकर हमें बताया कि ये हावड़ा का ही वीडियो है और इसमें दिख रही सड़क उन्हीं के क्लीनिक के बाहर की है. हालांकि, डॉ राय के अनुसार, इस जगह से वह अपना क्लीनिक दो साल पहले बंद कर चुके हैं.
इसके साथ ही, वायरल वीडियो में एक जगह पर “SHIMLA BIRYANI” लिखा एक लाल रंग का बोर्ड भी नजर आ रहा है. “SHIMLA BIRYANI HOWRAH” जैसे कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर इसी जैसे बोर्ड की एक तस्वीर मिली. इस तस्वीर में बोर्ड पर “GT ROAD PILKHANA NORTH HOWRAH” लिखा नजर आ रहा है. साथ में एक फोन नंबर भी दिया हुआ है. इस नंबर पर हमारी एक व्यक्ति से बात भी हुई, लेकिन वह हमें वीडियो को लेकर कोई जानकारी नहीं दे पाया.
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर उस मेडिकल स्टोर को खोजने की कोशिश की जो वीडियो में “Dr. N. RAI HOMEOPATH” वाले बोर्ड के बगल में दिख रहा है. गूगल मैप्स की मदद से सामने आया कि नार्थ हावड़ा की जीटी रोड पर अशरफ मेडिकल हॉल नाम की एक दुकान स्थित है. यहां दुकान के बोर्ड पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा देखा जा सकता है. इस नंबर पर संपर्क करने पर हमारी बात मोहम्मद अशरफ से हुई. अशरफ ने हमें इस बात की पुष्टि कर दी कि यह वीडियो उन्हीं के मेडिकल शॉप के बाहर का है. उनका कहना था कि ये वीडियो लॉकडाउन का है.
अशरफ के अनुसार, “लॉकडाउन के समय स्थिति काफी भयावह थी. वीडियो में दिख रहे लोग सड़क पर अजान देकर अल्लाह से दुआ कर रहे थे कि सभी को कोरोना से जल्द छुटकारा मिले. लॉकडाउन की वजह से मस्जिद बंद थी, इस कारण से लोग सड़क पर प्रार्थना कर रहे थे. ऐसा सिर्फ उसी दिन हुआ था, न कि हर रोज.”
इस बारे में न्यूजचेकर की बात हावड़ा पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर से भी हुई. पुलिस कमिश्नर का भी यही कहना था कि यह वीडियो पहले लॉकडाउन का है और इसमें दिख रहे लोग अल्लाह से दुआ कर रहे थे कि कोरोना से निजात मिले.
इस तरह हमारी जांच में यह बात साबित हो जाती है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि हावड़ा का है और दो साल से ज्यादा पुराना है. वीडियो को लाउडस्पीकर विवाद से जोड़ते हुए भ्रम फैलाया जा रहा है.
Our Sources
Facebook Post of April 7, 2020
Quote of Howrah CP C. Sudhakar
Quotes from the owner of Medical store and Dr. N Rai
Self Analysis using Google and Maps
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 11, 2025
Runjay Kumar
January 15, 2025
Vasudha Beri
December 13, 2024
|