schema:text
| - Fact Check: कानपुर में युवक को पीटती मुस्लिम महिला के मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि छेड़खानी के आरोप में हुई युवक की पिटाई का वायरल किया जा रहा मामला कानपुर में पिछले दिनों सामने आया था। इस मामले में को भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है। महिला और युवक दोनों ही मुस्लिम हैं। वहीं, पुलिस के मुताबिक, युवक की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, उसका इलाज चल रहा है।
By: Umam Noor
-
Published: Feb 27, 2025 at 04:21 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक मार्केट का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बुर्के में नजर आ रही महिला एक शख्स को छेड़खानी करने की वजह से पीटती और बार- बार थप्पड़ मारते हुए देखी जा सकती है। अब इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ अलग- अगल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। यूजर दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम महिला के साथ छेड़कानी करते हुए पकड़ा गया युवक हिन्दू था।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि छेड़खानी के आरोप में हुई युवक की पिटाई का वायरल किया जा रहा मामला कानपुर में पिछले दिनों सामने आया था। इस मामले में को भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है। महिला और युवक दोनों ही मुस्लिम हैं। वहीं, पुलिस के मुताबिक, युवक की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, उसका इलाज चल रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”बुर्क़ा दिखा नहीं की नफरती अंधभक्त में आशाराम वाला DNA जाग गया, ख़ैर वो बहन भी जागी हुई थी तो सही से इनाम दे दिया हरकत का!”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो के की फ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस कर जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर इस मामले जुड़ी खबर मिली। 26 फरवरी 2025 की खबर में बताया गया, यह मामला कानपुर के बेकनगंज का है, जहां महिला ने छेड़खानी कर रहे युवक की सरेआम पिटाई की।
वहीं खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक अदनान है और उसके घर का पता कर जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि युवक अदनान मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। अगर पीड़िता की ओर से की शिकायत लिखित में की जाती है तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पडताल को आगे बढ़ाया और अमर उजाला की वेबसाइट पर भी वायरल वीडियो से जुड़ी खबर मिली। 26 फरवरी 2025 की खबर के मुताबिक, “कानपुर। बेकनगंज क्षेत्र में बुधवार को एक महिला ने छेड़छाड़ करने पर एक युवक को बीच बाजार में जमकर पीटा। युवक लगातार खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन महिला के हाथ नहीं रुके। महिला ने युवक का कॉलर पकड़ा, फिर 50 सेकेंड में 14 थप्पड़ जड़ दिए।”
सर्च में हमें एक एक्स यूजर की पोस्ट भी मिली, जिसने इसी वीडियो को शेयर किया था। इस पोस्ट पर कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट ने रिप्लाई करते हुए लिखा है, “प्रकरण दिनांक 25.02.2025 का है, स्थानीय पुलिस के द्वारा संज्ञान लिया गया। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अदनान पुत्र स्व0 अब्दुल माबूद नि0 थाना बजरिया ज्ञात हुआ है, आरोपी के परिजनों से बात की गई जिनके द्वारा बताया गया कि अदनान की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, उपचार चल रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पीड़िता से तहरीर प्राप्त कर, जाँच एवं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।”
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने हमारे साथी दैनिक जागरण में कानपूर के आउटपुट हेड दिवाकर मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो में कोई हिन्दू- मुस्लिम एंगल नहीं है, वायरल दावा गलत है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को पांच हजार लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूजर के मुताबिक, वह बरेली के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि छेड़खानी के आरोप में हुई युवक की पिटाई का वायरल किया जा रहा मामला कानपुर में पिछले दिनों सामने आया था। इस मामले में को भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है। महिला और युवक दोनों ही मुस्लिम हैं। वहीं, पुलिस के मुताबिक, युवक की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, उसका इलाज चल रहा है।
Claim Review : मुस्लिम महिला के साथ छेड़कानी करते हुए पकड़ा गया युवक हिन्दू था।
-
Claimed By : FB User- Mustaqim Razakhan
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|