कथावाचक जया किशोरी की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसको शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह उस समय की तस्वीर है जब वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही थीं.
(इसी तरह के दावों के अन्य अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. )
क्या यह फोटो असली है?: नहीं, इसमें कुछ विसंगतियां थीं जो आमतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाई गई फोटो में देखी जाती हैं.
हमने इसे दो अलग-अलग AI डिटेक्शन टूल से चेक किया, जिससे पता चला कि यह फोटो AI का इस्तेमाल करके बनाई गई है.
कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं: हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट या सार्वजनिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिली, जिसमें कथावाचक जया किशोरी की इस तस्वीर के बारे में बात की गई हो या उसे दिखाया गया हो.
वायरल तस्वीर में विसंगतियां: हमने देखा कि दोनों हाथों की उंगलियां एक-दूसरे में समाहित और विकृत दिखाई दे रही थीं.
ये कमियां आमतौर पर AI द्वारा जनरेट की गई तस्वीरों में देखी जाती हैं, जो इस बात की ओर इशारा करती हैं कि यह फोटो भी AI का इस्तेमाल करके बनाई गई हो सकती है.
डिटेक्शन टूल्स ने क्या दिखाया?: टीम वेबकूफ ने वायरल तस्वीर को दो AI डिटेक्शन टूल्स - Truemedia और हाइव मॉडरेशन पर चेक किया. दोनों ने ही इस बात के पुख्ता सबूत दिखाए कि तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है.
टूल ने इस बात के पर्याप्त प्रमाण दिखाए कि यह तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है.
(सोर्स - TrueMedia)
निष्कर्ष: साफ है कि जया किशोरी की यह फोटो AI टूल का इस्तेमाल करके बनाई गई है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)