Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। पहली तस्वीर में भगवा कुर्ता-पजामा पहने हुए एक व्यक्ति को कुछ महिलाएं पीटती हुईं नज़र आ रहीं हैं। यह व्यक्ति पुलिस और महिलाओं से घिरा हुआ है। तस्वीर देखकर लगता है कि इन लोगों के बीच में बहस हो रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में यही व्यक्ति फटे हुए कुर्ते में नज़र आ रहा है। दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अमरोहा के बीजेपी विधायक की महिलाओं द्वारा जूते, चप्पलों और डंडों से पिटाई की गई है।
अमरोहा के बीजेपी विधायक की पिटाई की वायरल तस्वीरों को फेसबुक और ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Crowd Tangle टूल पर किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि वायरल दावे को सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
अमरोहा के बीजेपी विधायक को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
वायरल तस्वीर को Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें 5 जून 2018 को The Voice Hindi News द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के दो मंत्रियों की मौजूदगी में महिलाओं ने स्थानीय भाजपा नेता को जूतों और चप्पलों से जमकर पीटा। ये सभी महिलाएं राशन डीलरों पर धांधली की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थीं लेकिन भाजपा नेता मदन वर्मा उल्टा राशन डीलरों की तरफदारी करने लगे थे। इस बात से नाराज़ होकर गुस्साई महिलाओं ने मदन वर्मा की पिटाई कर दी थी।
कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से खंगालने पर हमें 5 जून 2018 को MEDIA VIGIL और GAJRAULA TIMES द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। इन दोनों रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के अमरोहा में दो कैबिनेट मंत्रियों के सामने महिलाओं ने चप्पलों से स्थानीय भाजपा नेता को पीटा था।
ट्विटर खंगालने पर हमें हिंदी न्यूज़ चैनल News18 India के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। यह ट्वीट 5 जून 2018 को किया गया था। इसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा में महिलाओं ने सरेआम बीजेपी नेता की पिटाई कर दी और कपड़े भी फाड़ दिए।
YouTube पर हमें 6 जून 2018 को News18 India के आधिकारिक चैनल पर अपलोड की गई वीडियो मिली। इस वीडियो में बताया गया है कि यूपी के अमरोहा में स्थानीय बीजेपी नेता को कुछ महिलाओं ने सरेआम पीटा। लेकिन कहीं भी मदन वर्मा को बीजेपी का विधायक नहीं बताया गया है।
पड़ताल के दौरान हमने मदन वर्मा की फेसबुक और ट्विटर प्रोफाइल को खंगाला। उपरोक्त जानकारी के मुताबिक मदन वर्मा अमरोहा के पलौला गांव की सहकारी समिति के चेयरमैन हैं और बीजेपी डिडौली के मंडल अध्यक्ष हैं। उनकी प्रोफाइल पर कहीं भी नहीं लिखा हुआ है कि वो अमरोहा से बीजेपी के विधायक हैं या फिर संगठन के किसी पद पर हैं।
Read More: कोरोना की जंग में पीएम मोदी को टॉप पर बताने वाली एक साल पुरानी खबर सोशल मीडिया पर हुई वायरल
Uttar Pradesh Legislative Assembly की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से हमने अमरोहा के विधायक के बारे में खोज शुरू की। आपको बता दें कि अमरोहा के सदर विधायक महबूब अली हैं। महबूब अली समाजवादी पार्टी से हैं और यह समाजवादी पार्टी के जाने माने राजनीतिज्ञ हैं।
हमारी पड़ताल में साबित होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। वायरल तस्वीरें तो सही हैं लेकिन तस्वीरों में पिटते हुए नज़र आ रहे मदन वर्मा अमरोहा के विधायक नहीं हैं। पड़ताल में हमने पाया कि यह तस्वीरें तीन साल पुरानी हैं। लोगों को भ्रमित करने के लिए स्थानीय बीजेपी नेता को विधायक बताया जा रहा है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025