Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
दिल्ली के आम आदमी पार्टी के नेता जुनैद अंसारी दिल्ली का विकास करते हुए।
सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। दावा किया गया है कि यह वीडियो दिल्ली के आम आदमी पार्टी नेता जुनैद अंसारी का है। वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर आम आदमी पार्टी सहित उसके नेताओं पर तंज कर रहे हैं।
राष्ट्र स्वाभिमान दल नामक संस्था का फाउंडर होने का दावा करने वाले दीपक शर्मा ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए वीडियो में मौजूद व्यक्ति को आम आदमी पार्टी का नेता बताया है।
ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है। ट्विटर पर वायरल हो रहे कई अन्य दावों को यहाँ देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया की मजबूत उपस्थिति के चलते आज हर छोटी-बड़ी चीजें लोगों तक पहुँच ही जाती हैं। लेकिन अक्सर कुछ ऐसी ख़बरें या दावे जो गलत तरीके से वायरल हो जाते हैं वे किसी समाज विशेष या व्यक्ति के जीवन पर गहरा आघात पहुंचा सकते हैं। राजनीति की बात करें तो चुनाओं के दौरान सभी दल एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए नेताओं के कई क्लिप वायरल करते हैं जिनसे जनता में गलत सन्देश जाए। हालांकि इन दिनों दिल्ली में चुनाव नहीं है फिर भी आम आदमी पार्टी के नेता के नाम पर एक महिला के साथ डांस की वीडियो क्लिप वायरल है। दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को invid टूल के माध्यम से कई कीफ्रेम में बदलते हुए गूगल रिवर्स किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता से सम्बंधित क्लेम डालने पर हमें कुछ ऐसा पता नहीं चल पाया जिससे वीडियो की सत्यता प्रमाणित हो पाती।
कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से खोजने पर एक यूट्यूब वीडियो हाथ लगा। यह वीडियो यूट्यूब पर करीब 6 महीने पहले अपलोड किया गया था। वीडियो में डांस कर रहे कपल हिंदी फिल्म के एक गाने पर थिरक रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में Doctor Zafar Iqbal viral video doctor Zafar Iqbal leak video लिखा गया है।
डॉक्टर ज़फर इकबाल वायरल वीडियो जैसे कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल खंगालने पर कई मीडिया रिपोर्ट्स देखने को मिले।
खोज के दौरान डेली पाकिस्तान की वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर में वायरल हो रही वीडियो की तस्वीर दिखाई दी। ट्रांस्लेशन के माध्यम से खबर पढ़ने पर पता चला कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के एक डॉक्टर की है। इसका भारत से कोई सम्बन्ध नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान स्थित आँख के डॉक्टर जफ़र इकबाल की है। लेख के मुताबिक डेरा गाजी की एक 16 वर्षीय आँख की मरीज के साथ इकबाल की यह क्लिप वायरल हो गई थी।
खोज के दौरान कई वीडियोज मिले जिनमें वायरल क्लिप के हिस्से को देखा जा सकता है। ये सारे वीडियोज डॉक्टर इकबाल के बताये गए हैं जो पाकिस्तान के एक आँख रोग विशेषज्ञ हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ने और वीडियो देखने के बाद यह पता चला कि वायरल हो रही क्लिप किसी आम आदमी पार्टी के नेता की नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान के एक डॉक्टर की है जो 16 साल की एक युवती के साथ डांस कर रहा है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।
Daily Pakistan- https://dailypakistan.com.pk/02-Feb-2020/1087440
Many Pakistani media reports- https://www.google.com/search?q=Dr.+zafar+iqbal+viral+video&source=lmns&bih=657&biw=1366&hl=en&sa=X&ved=2ahUKEwjFxPCpkq7rAhW9kksFHX7wBf4Q_AUoAHoECAEQAA
Youtube- https://www.youtube.com/watch?v=-KF6ypskMkc
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 1, 2024
Neha Verma
December 17, 2020
Saurabh Pandey
January 8, 2022