सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें एक बाइक सवार युवक एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमला कर रहा है और उसकी साइकिल तोड़ रहा है.
यूजर्स ने क्या कहा ?: एक X (पूर्व में ट्विटर) प्रीमियम सब्सक्राइबर ने क्लिप को इस कैप्शन के साथ शेयर किया "एक बाइक सवार एक बुजुर्ग मुस्लिम विकलांग व्यक्ति की पिटाई कर रहा है और उसके रिक्शा को लात मारकर तोड़ रहा है. " (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
सच क्या है?: यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे मूल रूप से 24 जनवरी को 'मुकलेसुर भाईजान' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.
हमने पाया कि इस चैनल पर इसी तरह के और भी स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग व्यक्ति को भी देखा जा सकता है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: वायरल क्लिप के कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें 'मुकलेसुर भाईजान' नाम के इस यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
इसे 24 जनवरी को पोस्ट किया गया था और इसका टाइटल मोटे तौर पर इस तरह था, "चाचा शॉर्ट वीडियो | बाइक सवार ने मेरी मदद की | मुकलेसुर भाईजान."
टीम वेबकूफ ने चैनल की पड़ताल की जिसमें हमें 24 जनवरी को पोस्ट की गई वायरल क्लिप का पूरा वीडियो मिला.
इस वीडियो का कैप्शन हिंदी और अंग्रेजी में मिलाकर दिया गया था, "Random Rider Challenged Me & He Crushed! || gari ko mara | bike rider help Kiya | helping motovlog."
YouTube चैनल के बारे में: इस यूट्यूब चैनल पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह चैनल पहली बार 2018 में बनाया गया था और इसकी डिटेल में लिखा था कि इस चैनल पर ब्लॉग, स्क्रिप्टेड वीडियो और बहुत कुछ अपलोड किया गया है.
हमने वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए यूजर से भी संपर्क किया है और उनका जवाब आने पर इस रिपोर्ट में अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: यह साफ है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसमें बाइक सवार द्वारा बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की घटना असली नहीं है.
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)