schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
गणेश जी का 10 दिवसीय महापर्व (Ganesh Chaturthi) 10 सितंबर से शुरू हो चुका है। देश भर के लोग बड़ी ही धूमधाम से गणपति जी को अपने घर लेकर आए हैं। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग गणेश आरती करते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय संस्कृति की तारीफ करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो इस साल जापान में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी का है।
CrowdTangle की सहायता से किए गए विश्लेषण के मुताबिक जापान में मनाई गई गणेश चतुर्थी के वायरल वीडियो को सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्विटर पर @ShrishtySays की पोस्ट पर सबसे ज्यादा व्यूज़, रीट्वीट और लाइक हैं। लेख लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 78.9K व्यूज, 2K शेयर और 7071 लाइक थे।
पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम्स में बदलने के बाद, एक की-फ्रेम की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो Khelpedia नामक एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 22 सितंबर 2015 को अपलोड किया गया था। कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो जापान में मनाई गई गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का नहीं बल्कि थाईलैंड में मनाई गई गणेश चतुर्थी का है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने Google पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट The Quint की वेबसाइट पर 21 सितंबर 2015 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो 2015 में थाईलैंड में मनाई गई गणेश चतुर्थी का है। India.Com ने भी इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था।
थाईलैंड में गणपति ‘फ्ररा फिकानेत’ के रूप में प्रचलित है। यहां पर इन्हें सभी बाधाओं को हराने वाला और सफलता देने वाला देवता माना जाता है। हर साल गणेश चतुर्थी पर थाईलैंड में गणेश जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इतना ही नहीं गणेश जी की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा थाईलैंड के चाचोइंगशाओं शहर में स्थित है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चाचोइंगशाओं शहर को सिटी ऑफ गणेश के नाम से भी जाना जाता है।
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो जापान में मनाई गई गणेश चतुर्थी का नहीं बल्कि 2015 में थाईलैंड में हुए गणेशोत्सव का है, जिसे अब यूजर्स गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
|Claim Review: जापान में मनाई गई गणेश चतुर्थी का वायरल वीडियो।
Claimed By: Viral social media post
Fact Check: Misleading
Read More: किसान आंदोलन से संबंधित नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर
Youtube-https://www.youtube.com/watch?v=VZvg3RYJCFA
The Quint –https://www.thequint.com/news/india/epic-video-happy-birthday-bappa-sing-ganpati-fans-in-thailand
India.com-https://www.india.com/viral/thailand-citizens-wishing-happy-birthday-to-lord-ganpati-is-the-cutest-thing-youve-seen-today-565035/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
September 17, 2024
Shubham Singh
December 5, 2022
Pragya Shukla
June 14, 2021
|