About: http://data.cimple.eu/claim-review/1f67779e8da97f4d14f13d048bc4240f69aac22d9f179fe2955ad36d     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अखिलेश यादव को एक गेट फांदते हुए देखा जा सकता है और कई कैमरे और पत्रकार इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि पत्रकारों के सवालों से बचने के लिए अखिलेश यादव भाग गए. विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची (@Sadhvi_prachi) ने 18 सेकंड की ये क्लिप शेयर की. उन्होंने दावा किया कि पत्रकारों के सवाल पूछने पर अखिलेश यादव भाग गए. बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दिया गया लेकिन इससे पहले बड़ी संख्या में दर्शकों तक ये पहुँच चुकी थी. ट्वीट को 2.3 लाख से ज़्यादा बार देखा गया और करीब 2 हज़ार बार रिशेयर किया गया. नियमित तौर पर सांप्रदायिक ग़लत सूचना और प्रॉपगेंडा को बढ़ावा देने वाली सुनंदा रॉय (@SaffronSunanda) ने वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया. इस यूज़र ने भी बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया लेकिन तबतक 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे देख लिया था. यही दावा कई राइट-विंग एक्स यूज़र्स ने शेयर किया और रिशेयर किया. इनमें भीकू म्हात्रे (@मुंबईचाडॉन), मेघ अपडेट्स (@MeghUpdates), सरदार लकी सिंह (@luckyschawla), अमिताभ चौधरी (@MithilaWaala), बाबा बनारस (@RealBababanaras) शामिल हैं. इनमें से लगभग सभी ने बाद में अपने ट्वीट डिलीट कर दिए. पाठक नीचे उन ट्वीट के स्क्रीनशॉट देख सकते हैं: This slideshow requires JavaScript. फ़ैक्ट-चेक इस वीडियो से कई कीफ़्रेम्स लेकर हमने इनका रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें समाजवादी पार्टी के ऑफ़िशियल हैंडल (@samajwadiparty) द्वारा 17 अक्टूबर, 2023 को किया गया एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में अखिलेश यादव की सफ़ेद बाउंड्री वॉल या गेट पर चढ़ने की ठीक वैसी ही तस्वीर है जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. ट्वीट में कहा गया है कि 11 अक्टूबर, 2023 को लखनऊ में जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) में स्थित जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाने के लिए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. हालांकि, प्रशासन ने JPNIC के गेट पर ताला लगा दिया. नाकेबंदी के आगे झुकने से इनकार करते हुए अखिलेश यादव गेट फांदकर परिसर में घुस गए और जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अखिलेश यादव लोकनायक के रास्ते पर -राजेन्द्र चौधरी लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर जेपीएनआईसी की वर्तमान सरकार द्वारा की जा रही दुर्दशा से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/3AWQyBBzKB — Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 17, 2023 सबंधित की-वर्डस सर्च करने पर हमें 11 अक्टूबर, 2023 को पब्लिश द इंडियन एक्सप्रेस की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली और यूट्यूब पर इस घटना का एक वीडियो मिला जिसे द हिंदुस्तान टाइम्स ने शेयर किया था. द इंडियन एक्सप्रेस के आर्टिकल में कहा गया है, “समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ के बीचों-बीच स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) की दीवार फांदी, क्योंकि उन्हें स्वतंत्रता सेनानी और आपातकाल विरोधी अभियानकर्ता जयप्रकाश नारायण की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी.” ET वीडियो-रिपोर्ट का टाइटल है, “अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने के लिए JPNIC की चारदीवारी फांदी.” इसे 11 अक्टूबर, 2023 को अपलोड किया गया था. हमने उस जगह को जिओ लोकेट भी किया. वायरल क्लिप में अखिलेश यादव जिस सफ़ेद गेट पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं, उसे गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू पर मिले JPNIC की तस्वीर में देखा जा सकता है. JPNIC का उद्घाटन अखिलेश यादव ने 2016 में किया था जब वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. इसमें एक संग्रहालय, एक सम्मेलन केंद्र, खेल सुविधाएँ और एक हेलीपैड भी है. यानी, वायरल वीडियो क्लिप हाल ही की नहीं है, बल्कि ये अक्टूबर 2023 की है. क्लिप में अखिलेश यादव जय प्रकाश नारायण की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए लखनऊ में जेपीएनआईसी की दीवार पर इसीलिए चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं क्यूंकि गेट पर ताला लगा था. पत्रकारों के सवालों से अखिलेश यादव के भागने का दावा निराधार और झूठा है. अंकिता महालनोबिश ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं. सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें. बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.123 as of May 22 2025


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data]
OpenLink Virtuoso version 07.20.3241 as of May 22 2025, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 9 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software