Last Updated on जून 4, 2024 by Neelam Singh
सारांश
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट्स साझा किए जा रहे हैं, जो एग्जिट पोल और वास्तिवक चुनाव के परिणामों के इर्द-गिर्द बुने जा रहे हैं। इनमें से ही एक पोस्ट है, जो एजेंसी Axis My India के चेयरमैन और मेनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता से संबंधित है। जब हमने इन पोस्ट्स का तथ्य जाँच किया तब पाया कि ये दावे भ्रामक हैं और गलत है।
दावा
X पर जारी एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद प्रदीप गुप्ता को सीने में दर्द हुआ और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा।
तथ्य जाँच
Axis My India क्या है?
एक्सिस माई इंडिया लिमिटेड भारत की अग्रणी उपभोक्ता डेटा इंटेलिजेंस कंपनी है। यह प्लेटफॉर्म नागरिकों को रोजमर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रामाणिक जानकारी और समाधान तक पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसका लक्ष्य सभी भारतीय परिवारों से जुड़ना और सर्वे के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करना है।
क्या लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद प्रदीप गुप्ता को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है?
नहीं। प्रदीप गुप्ता Axis My India एजेंसी के चेयरमैन और मेनेजिंग डायरेक्टर हैं जो पिछले कुछ दिनों से विभिन्न TV चैनलों पर लोकसभा चुनाव से सम्बंधित सर्वे की जानकारी देने के लिए सक्रिय थे। आज मतगणना वाले दिन पर जब परिणाम आने शुरू हुए तो प्रदीप गुप्ता की कंपनी द्वारा किये गए सर्वे को आधार बनाते हुए सोशल मीडिआ पर प्रदीप गुप्ता को लेकर अनेक नकारात्मक टिप्पणियां की गयी। उनमें से ही एक है कि एग्जिट पोल के विपरीत चुनावी परिणाम सामने आने के बाद गुप्ता को अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया।
हमने दावाकर्ता की प्रोफाइल की जाँच की, जिसका नाम Dr Nimo Yadav Commentary है। जहां इस प्रोफाइल से कई पोस्ट्स जारी किए गए हैं, जिसका कहीं से भी कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। हमने जांच में पाया कि 3 जून 2024 को ANI को दिए साक्षात्कार में प्रदीप गुप्ता ने अपने एग्जिट पोल की बात कही थी कि आज तक उनकी संस्था द्वारा जारी एग्जिट पोल लगभग ६५ प्रतिशत सही रहे हैं। Axix My India से संपर्क करने पर ये पता चला कि प्रदीप गुप्ता पूर्णतया स्वस्थ हैं और वे विभिन्न news channels पर चुनावी विश्लेषण में व्यस्त हैं।
क्या प्रदीप गुप्ता लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी एजेंसी के गलत सर्वे के कारण रो पड़े?
नहीं। Dr Monika Singh के X प्रोफाइल से जारी एक पोस्ट में वे लिखती हैं- छाती ठोककर एक्जिट पोल में मोदी की आंधी दिखाने वाले प्रदीप गुप्ता अब रो क्यों रहे हैं. यह पोस्ट 4 जून 2024 को दोपहर 2:27 बजे जारी किया गया है।
जब हमने इस वीडियो के फ्रेम्स की जाँच कि तब हमने पाया कि यह वीडियो दो साल पुराना है, जिसे उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के नतीजों के दौरान जारी किया गया था। और इसके एक भाग को जान बूझ कर दुर्भावना के साथ वर्ष २०२४ में प्रस्तुत किया गया है। असली वीडियो में अपनी तारीफ सुनने के बाद प्रदीप गुप्ता भावुक हो जाते हैं। जब आप इस वीडियो को 2:49 मिनट से देखेंगे, तो प्रदीप गुप्ता के भावनात्मक होने की क्लिप आपको भी दिखेगी लेकिन यह वीडियो पुराना है, जिसे 10 मार्च 2022 को इंडिया टूडे के युट्युब चैनल पर जारी किया गया था। इस वीडियो को अब तक 40,030 लोग देख चुके हैं।
एक अन्य पोस्ट में दावा किया गया है कि एक राजनितिक पार्टी के लोगों ने प्रदीप गुप्ता को गलत चुनावी सर्वे के कारण पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया है और जब तक वो सबके समक्ष माफ़ी नहीं मांगेंगे तब तक उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा।
अतः उपरोक्त तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि दावाकर्ता द्वारा किया जा रहा दावा गलत है और इसे लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के साथ जारी करके भ्रम की स्थिति फैलाने का काम किया जा रहा है।