schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन का दावा तेजी से वायरल हो रहा है.
देश के रक्षा मंत्री के पद से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी की स्थापना तक, दशकों की अपनी सियासी यात्रा में मुलायम सिंह यादव कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. बीते 2 अक्टूबर को तबियत खराब होने के बाद उनका गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि उनका निधन हो गया है. दावे की पड़ताल के लिए हमने समाजवादी पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों का रुख किया. इस प्रक्रिया में हमें पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा 7 अक्टूबर, 2022 को अपराह्न 2 बजकर 57 मिनट पर शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. ट्वीट में मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है, जिसमें उनकी हालत गंभीर बताई गई है. इसके साथ ही बुलेटिन में यह भी जानकारी दी गई है कि वे अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती हैं, जहां विशेषज्ञों की एक टीम जीवन रक्षक दवाओं की सहायता से उनका इलाज कर रही है.
कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से खोजने पर हमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा 7 अक्टूबर, 2022 को प्रातः 10 बजकर 20 मिनट पर शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. इस ट्वीट में ब्रजेश पाठक ने यह जानकारी दी है कि वे आज मुलायम सिंह यादव का कुशलक्षेम लेने मेदांता अस्पताल पहुंचे थे.
इसके अतिरिक्त हमने कई कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा लेकिन इस प्रक्रिया में मुलायम सिंह यादव के निधन से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई. बता दें कि उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रकाशित सभी मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी हालत गंभीर होने की बात कही गई है.
बता दे कि दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर को News18 India, अमर उजाला तथा पंजाब केसरी द्वारा शेयर किए गए अपडेट्स में भी देखा जा सकता है. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इस तस्वीर की पुष्टि नहीं कर सके।
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मुलायम सिंह यादव के निधन का यह दावा भ्रामक है. हालांकि मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर है, वे गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती हैं जहां विशेषज्ञों की एक टीम जीवनरक्षक प्रणाली की सहायता से उनका ईलाज कर रही है.
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा 10 अक्टूबर, 2022 को शेयर किए गए एक ट्वीट के अनुसार मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है.
Our Sources
Tweet shared by Samajwadi Party on 7 October, 2022
Tweet shared by UP Dy CM Brajesh Pathak on 7 October, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 30, 2025
Runjay Kumar
January 23, 2025
Runjay Kumar
January 17, 2025
|