Fact Check : पुलिस अफसर की बदसलूकी का पुराना वीडियो वायरल करके फैलाया गया झूठ
विश्वास न्यूज की वायरल वीडियो की जांच की। पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो पिछले साल अगस्त का है।
By: Ashish Maharishi
-
Published: Feb 26, 2025 at 04:39 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 52 सेकंड के इस वीडियो में एक पुलिस अफसर को कुछ लोगों को धमकी देते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, इस पुलिसकर्मी को बुलडोजर से घर गिराने की धमकी देते हुए भी सुना जा सकता है।
विश्वास न्यूज की वायरल वीडियो की जांच की। पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो पिछले साल अगस्त का है। उस वक्त देवरिया के भटनी इलाके में एक पुलिस अफसर ने आरोपी के परिवार के साथ बदसलूकी की थी। उसी वीडियो को अब वायरल करके झूठ फैलाया गया।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर राजेश कुमार रैगर ने 52 सेंकड के एक वीडियो को 26 फरवरी को अपलोड करते हुए दावा किया, “देवरिया भटनी के SO भदौरिया जो बिना महिला पुलिस के घर घुसे और घर की महिलाओं से इतनी बदतमीजी की। तुम्हारे बाप के गुलाम है क्या……तुम्हारे बाप का खाते है क्या…….बेशरम बेहया हो क्या…….तुम्हारे घर बुलडोजर चलवा देंगे…..सुकून से रोटी नहीं खाने देंगे…ऐसे वक्तव्य क्या किसी संवैधानिक पद पर रहने वाले अधिकारी के होने चाहिए। @Uppolice ऐसे SO को तत्काल निलंबित करे।और मानवता का परिचय दे।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने इसका कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। एक सितंबर 2024 को 4पीएम यूपी नाम के एक यूट्यूब चैनल ने वायरल वीडियो से जुड़ी एक खबर अपलोड की। इसमें बताया गया, “उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक पुलिस अधिकारी के व्यवहार की चर्चा हो रही है। दरअसल, भटनी थाना क्षेत्र के भरौली गांव में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।”
जांच के दौरान हमें नवभारत टाइम्स के एक्स हैंडल पर भी यह वीडियो मिला। एक सितंबर 2024 को पोस्ट किए गए वीडियो के साथ बताया गया कि देवरिया के भटनी एसओ का वीडियो वायरल। हत्या के प्रयास मामले में आरोपी के घर दबिश के दौरान महिला के खिलाफ अभद्र भाषा का है मामला।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, देवरिया के प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो काफी पुराना है। यह देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र का मामला था। इस मामले में कार्रवाई भी हो चुकी है।
देवरिया के पुराने वीडियो को अब शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। राजेश कुमार रैगर नाम का यह यूजर राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। इसके करीब 4900 फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। अगस्त 2024 के वीडियो को अभी का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। उस वक्त देवरिया के भटनी इलाके में एसओ ने आरोपी के परिवार के साथ बदतमीजी की थी। उसी वक्त के वीडियो को अब वायरल किया गया।
Claim Review : देवरिया भटनी के एसओ भदौरिया बिना महिला पुलिस के घर घुसे। महिलाओं से बदतमीजी की।
-
Claimed By : FB User Rajesh Kumar Raigar
-
Fact Check : भ्रामक
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...