Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसे आबू धाबी एयरपोर्ट के पास हुए ड्रोन हमले का बताया गया.
17 जनवरी, 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी एयरपोर्ट (Abu Dhabi Airport) के पास एक प्रमुख तेल भंडारण फैसिलिटी के पास ड्रोन हमला (Drone Attack) हुआ था. ड्रोन हमले में 2 भारतीय नागरिकों समेत कुल 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही हमले में 6 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में 2 भारतीय भी शामिल हैं. यमन के हूती विद्रोहियों ने आबू धाबी एयरपोर्ट के पास हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
आबू धाबी में हुए इस हमले में भारतीय नागरिकों की मृत्यु की खबर के बाद से ही हमले से जुड़ी खबरें तेजी से शेयर की जाने लगी. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दुबई एयरपोर्ट की 6 साल पुरानी तस्वीर को ड्रोन हमले की बताकर शेयर किया. इस संबंध में Newschecker की पड़ताल यहां पढ़ी जा सकती है.
इसी क्रम में कई मीडिया संस्थानों तथा सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर इसे आबू धाबी एयरपोर्ट के पास हुए ड्रोन हमले का बताया.
आबू धाबी एयरपोर्ट के पास हुए ड्रोन हमले का बताकर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो को लेकर शेयर किये जा रहे एक ट्वीट के जवाब में @Alialafariii हैंडल द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. उक्त ट्वीट में यह दावा किया गया है कि वायरल वीडियो पुराना है तथा आबू धाबी में हालिया ड्रोन हमले से संबंधित नही है.
इसके बाद कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें Sidq Yemen नामक संस्था द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. उक्त ट्वीट में वायरल वीडियो को 2015 में आबू धाबी के एक सुपरमार्केट में लगी आग का बताया गया है.
कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें Khaleej Times द्वारा 5 नवंबर, 2015 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ जिसमे वायरल वीडियो मौजूद है.
Khaleej Times द्वारा शेयर किये गए उक्त ट्वीट में मौजूद लेख के अनुसार आबू धाबी के Mussafah Industrial Area में एक सुपरमार्केट के वेयरहाउस में आग लगने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई थी.
इसके अतिरिक्त हमें 5 नवंबर, 2015 को शेयर किया गया एक यूट्यूब वीडियो भी प्राप्त हुआ. बता दें कि इस यूट्यूब वीडियो में वायरल वीडियो भी मौजूद है.
यह लेख Newschecker द्वारा मूलतः अंग्रेजी में लिखा गया है, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि आबू धाबी एयरपोर्ट के पास हुए ड्रोन हमले का बताकर शेयर किया गया जा रहा यह वीडियो असल में साल 2015 में अबू धाबी के Mussafah Industrial Area में एक सुपरमार्केट के वेयरहाउस में आग लगने का है.
Sidq Yemen: https://twitter.com/SidqYemEn/status/1483404180844916736
Khaleej Times: https://twitter.com/khaleejtimes/status/662282428061499392
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in